ETV Bharat / city

जोधपुर: किराए की दुकान चलाने वाले अधेड़ व्यक्ति ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:06 PM IST

जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में किराने की दुकान चलाने वाले एक अधेड़ ने गुरुवार को अपने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को नीचे उतारकर मोर्चरी भेजवाया. प्रथम दृष्टया मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.

जोधपुर न्यूज  जोधपुर में आत्महत्या  आत्महत्या  अधेड़ ने की आत्महत्या  shopkeeper commits suicide  Jodhpur News  Suicide in Jodhpur  Suicide  Elder committed suicide
अधेड़ व्यक्ति ने की आत्महत्या

जोधपुर. सूरसागर थाना क्षेत्र में ऊंटों के घाटी में किराने की दुकान चलाने वाले एक अधेड़ ने गुरुवार को अपने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. पड़ोसियों ने जानकारी मिलने पर सूचना थाने को दी. इस पर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर मोर्चरी भेजा गया. प्रथम दृष्टया मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

अधेड़ व्यक्ति ने की आत्महत्या

सूरसागर थाने के उप निरीक्षक ने बताया, दोपहर करीब बारह बजे थाने को सूचना मिली थी कि किराने की दुकान चलाने वाला कुशाल राम ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस पर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. उप निरीक्षक देवाराम के अनुसार, कुशाल राम की घर के पास ही किराने की दुकान है. सुबह जल्दी वह किराने की दुकान पर चला गया था, जबकि उसका बेटा और बेटी स्कूल गए थे, पत्नी मजदूरी पर गई हुई थी.

यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! 1 महीने पहले स्कूल के गेट पर मिला बम, अभी तक डिफ्यूज नहीं हुआ

पड़ोसियों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे कुशाल राम दुकान से वापस घर आया. उधर, उसकी दुकान पर कुछ लोग उसका इंतजार कर रहे थे. वह नहीं आया तो लोगों ने पड़ोसी को फोन किया. पड़ोसी ने जाकर देखा तो कुशाल राम घर की रसोई में लटका हुआ था. बताया जा रहा है कि वह मानसिक अवसाद में था, जिसका उपचार भी चल रहा था.

जोधपुर. सूरसागर थाना क्षेत्र में ऊंटों के घाटी में किराने की दुकान चलाने वाले एक अधेड़ ने गुरुवार को अपने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. पड़ोसियों ने जानकारी मिलने पर सूचना थाने को दी. इस पर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर मोर्चरी भेजा गया. प्रथम दृष्टया मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

अधेड़ व्यक्ति ने की आत्महत्या

सूरसागर थाने के उप निरीक्षक ने बताया, दोपहर करीब बारह बजे थाने को सूचना मिली थी कि किराने की दुकान चलाने वाला कुशाल राम ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस पर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. उप निरीक्षक देवाराम के अनुसार, कुशाल राम की घर के पास ही किराने की दुकान है. सुबह जल्दी वह किराने की दुकान पर चला गया था, जबकि उसका बेटा और बेटी स्कूल गए थे, पत्नी मजदूरी पर गई हुई थी.

यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! 1 महीने पहले स्कूल के गेट पर मिला बम, अभी तक डिफ्यूज नहीं हुआ

पड़ोसियों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे कुशाल राम दुकान से वापस घर आया. उधर, उसकी दुकान पर कुछ लोग उसका इंतजार कर रहे थे. वह नहीं आया तो लोगों ने पड़ोसी को फोन किया. पड़ोसी ने जाकर देखा तो कुशाल राम घर की रसोई में लटका हुआ था. बताया जा रहा है कि वह मानसिक अवसाद में था, जिसका उपचार भी चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.