जोधपुर. सूरसागर थाना क्षेत्र में ऊंटों के घाटी में किराने की दुकान चलाने वाले एक अधेड़ ने गुरुवार को अपने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. पड़ोसियों ने जानकारी मिलने पर सूचना थाने को दी. इस पर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर मोर्चरी भेजा गया. प्रथम दृष्टया मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
सूरसागर थाने के उप निरीक्षक ने बताया, दोपहर करीब बारह बजे थाने को सूचना मिली थी कि किराने की दुकान चलाने वाला कुशाल राम ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस पर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. उप निरीक्षक देवाराम के अनुसार, कुशाल राम की घर के पास ही किराने की दुकान है. सुबह जल्दी वह किराने की दुकान पर चला गया था, जबकि उसका बेटा और बेटी स्कूल गए थे, पत्नी मजदूरी पर गई हुई थी.
यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! 1 महीने पहले स्कूल के गेट पर मिला बम, अभी तक डिफ्यूज नहीं हुआ
पड़ोसियों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे कुशाल राम दुकान से वापस घर आया. उधर, उसकी दुकान पर कुछ लोग उसका इंतजार कर रहे थे. वह नहीं आया तो लोगों ने पड़ोसी को फोन किया. पड़ोसी ने जाकर देखा तो कुशाल राम घर की रसोई में लटका हुआ था. बताया जा रहा है कि वह मानसिक अवसाद में था, जिसका उपचार भी चल रहा था.