जोधपुर. राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर के अधिवक्ताओं ने शनिवार को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्यों को ज्ञापन सौंपकर जल्द चुनाव करवाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी कि अगर समय रहते राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव नहीं करवाए गए तो वह इसको लेकर आंदोलन करेंगे.
बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद भी चुनाव नहीं हुए है. जिसको लेकर शनिवार को एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्यों को ज्ञापन सौंपकर जल्द चुनाव करवाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर समय रहते चुनाव नहीं करवाए गए तो वह इसको लेकर धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ेंः जोधपुर में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
अधिवक्ता श्याम सिंह गादेरी ने बताया कि 20 दिसंबर तक राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव हो जाने चाहिए थे. लेकिन वर्तमान कार्यकारिणी ने अभी तक ना तो चुनाव करवाने की घोषणा की है और ना ही चुनाव करवाने को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू की है. जिससे अधिवक्ताओं में रोष है.
अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात कर एसोसिएशन का चुनाव करवाने की मांग की. इसके बाद भी अगर चुनाव नहीं करवाए जाते हैं तो फिर अधिवक्ता जनरल हाउस कॉल करेंगे. इसके बाद अधिवक्ता धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान अधिवक्ताओं की मांग के बाद बार काउंसिल ऑफ एसोसिएशन के सदस्यों ने भी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में नियमानुसार उचित कार्रवाई करेंगे.