जोधपुर. डिजिटल युग के साथ ही अब पुलिस भी डिजिटल हो रही है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय की ओर से लगातार पुलिस को स्मार्ट बनाने की दिशा में नवाचार किए जा रहे है. इसी कड़ी में सोमवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन की अध्यक्षता में सूचना और प्रौद्योगिकी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में पुलिस अधिकारी, जेडीए अधिकारी, पुलिस यूनिवर्सिटी के अधिकारी, आईआईटी जोधपुर के एक्सपर्ट और इसरो के कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जोधपुर शहर में यातायात सहित पुलिस थानों की व्यवस्थाओं में किस तरह सुधार लाया जाए, इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि बैठक में पुलिस मुख्यालय की ओर से चल रहे प्रोजेक्ट के अनुसार जोधपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था किस तरह सुचारू रूप से चलती रहे और आम जनता को कोई परेशानी ना हो, उन मुद्दों पर चर्चा की गई. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्रोजेक्ट के अनुसार जोधपुर शहर में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट किस तरह से बनाया जा सके, उन मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई.
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का गला घोंट रही योगी सरकार: डोटासरा
साथ ही पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आईआईटी की मदद से पुलिस थानों में रखने वाले रिकॉर्ड सहित क्राइम मैनेजमेंट को किस तरह से टेक्नोलॉजी की मदद से डिजिटल किया जाए, उस बारे में भी चर्चा की गई. देखा जाए तो पुलिस मुख्यालय जयपुर के आदेश अनुसार पुलिस विभाग को किस तरह से वर्तमान डिजिटल युग में पूर्ण रूप से डिजिटल किया जाए. इसको लेकर पुलिस द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है.