जोधपुर. नगर निगम उत्तर में चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान को लेकर महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार ने गुरुवार को वार्ड नंबर 74 का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार ने पार्षद शोभा देवड़ा के साथ पूरे वार्ड का दौरा किया और वार्ड में सफाई, सीवरेज और रोड लाइट की व्यवस्था का जायजा लिया.
महापौर ने मेन रोड गोकुल जी की प्याऊ चौराहे से लेकर चैनपुरा ऋषिकेश नगर, भानु नगर, सांखला निवास तक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड प्रभारी को सफाई व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए साथ ही विशेष सफाई अभियान के तहत लंबे समय से साफ नहीं हुए कचरा पॉइंट को साफ करने, वार्ड में लंबे समय से पड़े कचरे के ढेरों को हटाने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें- जोधपुर में दूर होगी हैवी ट्रैफिक की समस्या, 1500 करोड़ से बनेगी अंडरग्राउंड और डबल डेकर एलिवेटेड रोड
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों के दौरान जब तक आमजन की भागीदारी नहीं होगी, तब तक जोधपुर को स्वच्छ और सुंदर नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने वार्ड वासियों से भी नगर निगम कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की अपील की. इस दौरान वार्ड वासियों ने महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार का स्वागत किया और महापौर ने वार्ड क्षेत्र में लोगो को मास्क भी बांटे ओर कोरोना से बचने के लिये सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन और नियमों की पालना करने की भी अपील की.