जोधपुर. शहर के बासनी सैकंड फेज हैवी इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह एक फैक्ट्री में बने प्लाइवुड व माइका के गोदाम में आग लग (Massive fire in Plywood and Maica warehouse) गई. जिसकी सूचना सुबह करीब नौ बजे फायर स्टेशन को मिली. इससे पहले वहां के कर्मचारियों ने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन बाद में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। शास्त्रीनगर व बासनी फायर स्टेशन दमकलें मौके पर पहुंची. तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी. दमकल कर्मियों ने मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.
जबतक आग पर काबू पाया जा सका तब तक गोदाम में रखा माल जलकर राख हो गया. अग्निशमन अधिकारी प्रशांत सिंह के अनुसार जोधपुर प्लाइवुड में भारी मात्रा में लकड़ी की प्लाई व माइका भरी हुई थी. प्रथम दृष्टया बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है. मौके पर वायरिंग जली हुई मिली है. नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं हुआ है. फिलहाल एक दमकल को मौके पर रखा गया है. जिससे अगर कहीं दुबारा आग उठे तो नियंत्रण किया जा सके.
पढ़े:जोधपुर स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान