जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार को आग भड़कने (Fire Incident in Jodhpur) का मामला सामने आया है. जहां, हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अग्निकांड से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग बुझाने का जतन किया, लेकिन आग तेजी से फेल गई. जिस पर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई.
फायर ब्रिगेड के शास्त्रीनगर और अन्य स्टेशन से दमकल की गाड़ियां फैक्ट्री पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद शुरू की गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महेश बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रीज पार्क ओल्ड सेज के पास (Massive Fire in Jodhpur Handicraft Factory) महेश हैंडीक्राफ्ट टिंबर में शुक्रवार को शाम में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
आग इतनी तेज थी कि टिंबर में रखा हुआ पक्का माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया. घटना के बाद शास्त्री नगर बासनी की दमकल मौके पर पहुंची और खबर लिखे जानेतक तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. बताया जा रहा कि बोरानाडा की दमकल खराब होने की वजह से समय पर नहीं पहुंची, जिससे बासनी और शास्त्री नगर की दमकल गाड़ियां अने तक हैंडीक्राफ्ट टिंबर में रखा माल जलकर राख हो गया. आग लगने का खुलासा नहीं हो पाया है.