ETV Bharat / city

जोधपुर: नकाबपोश महिला साड़ी में छुपाकर ले गई 45 ग्राम सोने का नेकलेस - Masked woman

जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में एक नकाबपोश महिला और उसके साथी ने ज्वेलर्स की दुकान से करीब दो लाख से ज्यादा की कीमत का नेकलेस पार कर लिया. ऐसा माना जा रहा है कि यह वही महिला है, जिसने गत दिनों सरदारपुरा थाना क्षेत्र में एक अन्य ज्वेलरी शोरूम के यहां हाथ साफ किया था.

जोधपुर न्यूज  चोरी  नेकलेस की चोरी  ज्वेलरी शोरूम  क्राइम इन जोधपुर  Crime in Jodhpur  Jewelery Showroom  Necklace theft  theft  Jodhpur news  Masked woman
दुकान से हुई चोरी...
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 11:50 AM IST

जोधपुर. सरदारपुरा बी रोड स्थित अशोक ज्वेलर्स पर गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे एक महिला और पुरुष जेवरात खरीदने आए. इस दौरान पुरुष ने सेल्समैन को बातों में उलझा रखा. ऐसे में महिला ने बहुत ही शातिराना तरीके से एक नेकलेस डिब्बे से निकाल कर अपनी साड़ी में छुपा लिया और कुछ देर बातें की. इसके बाद बिना कुछ खरीदे हुए वहां से निकल गए.

दुकान से हुई चोरी...

लेकिन बाद में जब स्टॉक मिलाया तो सामने आया कि एक नेकलेस जो करीब 45 ग्राम का है, वह गायब मिला. इसके बाद शोरूम संचालक ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो महिला की करतूत सामने आ गई. इसके बाद शोरूम के मैनेजर धर्मेंद्र मेहता ने सरदारपुरा थाने में फुटेज ले जाकर दिए और रिपोर्ट दर्ज करवाई. सरदारपुरा थाना पुलिस नकाबपोश महिला और युवक के फुटेज के आधार पर सभी शोरूम संचालक से भी जानकारी प्राप्त कर रही है. इसके अलावा शोरूम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनको ढूंढने का भी प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: 4 दिन से लापता बच्चे का शव खेत में गढ़ा मिला, हत्या की आशंका

उतारा नहीं नकाब

महिला करीब 1 घंटे तक शोरूम में रही. उस दौरान उसने अपना नकाब नहीं उतारा. इसी तरह जो उसके साथ पुरुष आया था, उसने भी कोरोना के चलते अपने मुंह पर रुमाल से मास्क बनाया था, जिससे सिर्फ उसकी आंखें ही नजर आ रही थी.

जोधपुर. सरदारपुरा बी रोड स्थित अशोक ज्वेलर्स पर गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे एक महिला और पुरुष जेवरात खरीदने आए. इस दौरान पुरुष ने सेल्समैन को बातों में उलझा रखा. ऐसे में महिला ने बहुत ही शातिराना तरीके से एक नेकलेस डिब्बे से निकाल कर अपनी साड़ी में छुपा लिया और कुछ देर बातें की. इसके बाद बिना कुछ खरीदे हुए वहां से निकल गए.

दुकान से हुई चोरी...

लेकिन बाद में जब स्टॉक मिलाया तो सामने आया कि एक नेकलेस जो करीब 45 ग्राम का है, वह गायब मिला. इसके बाद शोरूम संचालक ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो महिला की करतूत सामने आ गई. इसके बाद शोरूम के मैनेजर धर्मेंद्र मेहता ने सरदारपुरा थाने में फुटेज ले जाकर दिए और रिपोर्ट दर्ज करवाई. सरदारपुरा थाना पुलिस नकाबपोश महिला और युवक के फुटेज के आधार पर सभी शोरूम संचालक से भी जानकारी प्राप्त कर रही है. इसके अलावा शोरूम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनको ढूंढने का भी प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: 4 दिन से लापता बच्चे का शव खेत में गढ़ा मिला, हत्या की आशंका

उतारा नहीं नकाब

महिला करीब 1 घंटे तक शोरूम में रही. उस दौरान उसने अपना नकाब नहीं उतारा. इसी तरह जो उसके साथ पुरुष आया था, उसने भी कोरोना के चलते अपने मुंह पर रुमाल से मास्क बनाया था, जिससे सिर्फ उसकी आंखें ही नजर आ रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.