ETV Bharat / city

जोधपुर में आयोजित होगा संघ का घोष शिविर मरु निनाद, संघ प्रमुख मोहन भागवत रहेंगे मौजूद - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में 9 से 12 नवंबर तक संघ का घोष शिविर मरु निनाद कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत  जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

जोधपुर न्यूज, jhodpur news
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 5:13 PM IST

जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत जोधपुर के दो दिन के दौरे पर रहेंगे. वे जोधपुर प्रांत में 9 से 12 नवंबर तक आयोजित होने वाले घोष शिविर मरु निनाद में भाग लेंगे. संघ के जोधपुर प्रांत कार्यवाहक श्याम मनोहर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घोष शिविर लाल सागर स्थित हनवंत आदर्श विद्या मंदिर परिसर में होगा.

संघ के मरु निनाद कार्यक्रम में शामिल होने मोहन भागवत आएंगे जोधपुर

कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. शिविर में शामिल होने वाले स्वयंसेवक विभिन्न धुनों का वादन करेंगे, साथ ही वादन के साथ मैदान पर रचनाएं बनाने का अभ्यास करेंगे. इसमें जोधपुर प्रांत के 2 हजार स्वयंसेवक भाग लेंगे.

यह भी पढ़ेंः विश्व की सबसे बड़ी गौशाला में 53वीं शक्तिपीठ की स्थापना आज, विश्व की पहली कामधेनु शक्तिपीठ जालोर में

शिविर में मारवाड़ के परंपरागत वाद्य यंत्रों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसका उद्घाटन शिविर के पहले दिन संघ के अखिल भारतीय सह शारीरिक शिक्षा प्रमुख जगदीश प्रसाद करेंगे. शिविर के अंतिम दिन 12 नवंबर को शहर में दो स्थानों से घोष वादकों का पद संचलन होगा. पथ संचालन में स्वयंसेवक कई तरह की रचनाओं का वादन करते हुए कदम से कदम मिलाकर वाद्य यंत्रों का वादन और प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'

दोनों पथ संचलनों का समापन उम्मेद स्टेडियम में होगा. उम्मेद स्टेडियम में संघ प्रमुख मोहन भागवत अपना उद्बोधन भी देंगे. पथ संचलनों के बाद सभी घोष वादक सामूहिक संपत करके वादन के साथ मैदान पर कई रचनाओं का निर्माण करेंगे. इस सामूहिक वादन प्रदर्शन कार्यक्रम को देखने के लिए नागरिकों को आमंत्रित किया गया है.

जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत जोधपुर के दो दिन के दौरे पर रहेंगे. वे जोधपुर प्रांत में 9 से 12 नवंबर तक आयोजित होने वाले घोष शिविर मरु निनाद में भाग लेंगे. संघ के जोधपुर प्रांत कार्यवाहक श्याम मनोहर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घोष शिविर लाल सागर स्थित हनवंत आदर्श विद्या मंदिर परिसर में होगा.

संघ के मरु निनाद कार्यक्रम में शामिल होने मोहन भागवत आएंगे जोधपुर

कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. शिविर में शामिल होने वाले स्वयंसेवक विभिन्न धुनों का वादन करेंगे, साथ ही वादन के साथ मैदान पर रचनाएं बनाने का अभ्यास करेंगे. इसमें जोधपुर प्रांत के 2 हजार स्वयंसेवक भाग लेंगे.

यह भी पढ़ेंः विश्व की सबसे बड़ी गौशाला में 53वीं शक्तिपीठ की स्थापना आज, विश्व की पहली कामधेनु शक्तिपीठ जालोर में

शिविर में मारवाड़ के परंपरागत वाद्य यंत्रों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसका उद्घाटन शिविर के पहले दिन संघ के अखिल भारतीय सह शारीरिक शिक्षा प्रमुख जगदीश प्रसाद करेंगे. शिविर के अंतिम दिन 12 नवंबर को शहर में दो स्थानों से घोष वादकों का पद संचलन होगा. पथ संचालन में स्वयंसेवक कई तरह की रचनाओं का वादन करते हुए कदम से कदम मिलाकर वाद्य यंत्रों का वादन और प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'

दोनों पथ संचलनों का समापन उम्मेद स्टेडियम में होगा. उम्मेद स्टेडियम में संघ प्रमुख मोहन भागवत अपना उद्बोधन भी देंगे. पथ संचलनों के बाद सभी घोष वादक सामूहिक संपत करके वादन के साथ मैदान पर कई रचनाओं का निर्माण करेंगे. इस सामूहिक वादन प्रदर्शन कार्यक्रम को देखने के लिए नागरिकों को आमंत्रित किया गया है.

Intro:


Body:
संघ के मरु निनाद कार्यक्रम में शामिल होने मोहन भागवत आएंगे जोधपुर
9 से 12 नवम्बर तक आयोजित होगा मरु निनाद
जोधपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत  नवंबर में दो दिन के दौरे पर जोधपुर आएंगे वे जोधपुर प्रांत के 9 से 12 नवंबर तक आयोजित घोष शिविर मरु निनाद में भाग लेंगे। संघ के जोधपुर प्रांत कार्यवाह श्याम मनोहर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घोष शिविर लाल सागर स्थित हनवंत आदर्श विद्या मंदिर परिसर में होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। शिविर में शामिल होने वाले स्वयंसेवक विभिन्न धुनों के वादन और वादन के साथ मैदान पर रचनाएं बनाने का अभ्यास करेंगे। इसमें जोधपुर प्रांत के 2000 स्वयंसेवक भाग लेंगे। शिविर में मारवाड़ के परंपरागत वाद्य यंत्रों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसका उद्घाटन शिविर के पहले दिन संघ के अखिल भारतीय सह शारीरिक शिक्षा प्रमुख जगदीश प्रसाद करेंगे। शिविर के अंतिम दिन 12 नवंबर को शहर में दो स्थानों से घोष वादकों का पद संचलन होगा। पथ संचलन में स्वयंसेवक कई तरह की रचनाओं का वादन करते हुए कदम से कदम मिलाकर वाद्य यंत्रों का वादन व प्रदर्शन करेंगे। दोनों पथ संचलनों का समापन उम्मेद स्टेडियम में होगा। उम्मेद स्टेडियम में संघ प्रमुख मोहन भागवत अपना उद्बोधन भी देंगे। पथ संचलनों के बाद सभी घोष वादक सामूहिक संपत करके वादन के साथ मैदान पर कई रचनाओं का निर्माण करेंगे। इस सामूहिक वादन प्रदर्शन कार्यक्रम को देखने के लिए नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
बाईट :  श्याम मनोहर, जोधपुर प्रांत कार्यवाह





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.