जोधपुर. एक्टिविस्ट एडवोकेट गोवर्धन सिंह की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया जाता रहा है. लेकिन हाल ही में गोवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Activist comment on CM Gehlot) के साथ-साथ एक समाज को लेकर टिप्पणी की थी. अब इन टिप्पणियों का विरोध शुरू हो गया है. इसको लेकर बुधवार को समाज के लोगों ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर कड़ी कारवाई करने की मांग की है.
समाज के छात्र नेता बबलू सोलंकी ने बताया कि एडवोकेट गोवर्धन सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में एक विशेष समाज के लोगों को बड़े पदों पर बैठाया गया है. सोलंकी ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी लोगों को है, लेकिन किसी समाज के प्रति इस तरह की टिप्पणी करना अशोभनीय है. इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है.
एडवोकेट गोवर्धन सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक दिन पहले लिखा था कि जातिवाद में गोल्ड मेडलिस्ट हैं अशोक गहलोत. इसको लेकर समाज के लोग उद्वेलित हो गए. इस शीर्षक से लिखे गए पोस्ट में गोवर्धन सिंह ने एक विशेष समाज के लोगों की पोस्टिंग और अफसरों की पोस्टिंग को लेकर लिखा था. हालांकि जब विरोध हुआ एक और पोस्ट डालकर गोवर्धन सिंह ने लिखा की