जोधपुर. जिले के सालावास इलाके में बनी थर्माकोल फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई. दरअसल, फैक्ट्री में केमिकल और थर्माकोल होने के कारण आग ने कम ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कि पूरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.
वहीं, आसपास के लोगों द्वारा तुरंत रूप से दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी गई. इस पर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बता दें कि सालावास स्थित थर्माकोल फैक्ट्री में आग की सूचना के बाद बासनी से चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया.
लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. फिलहाल, शॉट सर्किट होने से आग लगने की बात सामने आ रही है. साथ ही आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर खाक हो गया. फिलहाल, दमकल विभाग की टीम ने आग पर पूर्णतया काबू पा लिया है और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.