जोधपुर. जिला पुलिस कमिश्नरेट पश्चिम की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने मंगलवार को बासनी थाना क्षेत्र में जीएसटी चोरी का पान मसाला और जर्दा मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद दबिश देकर इंडस्ट्रियल एरिया में कार्रवाई करते हुए पान मसाला जर्दा बरामद किया गया.
जिला स्पेशल टीम की सूचना के बाद वाणिज्य कर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और टीम ने दस्तावेज की जांच करने के बाद मौके से एक पान मसाले से भरी गाड़ी को जब्त किया है. साथ ही गोदाम में रखे पान मसाला जर्दा को लेकर पुलिस ने गोदाम को सीज करने की कार्रवाई की है.
जिला पश्चिम पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से मौके पर की गई कार्रवाई के दौरान वाणिज्य कर विभाग की टीम को बुलाया गया लेकिन, कार्रवाई के बाद एक बार मौके पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई क्योंकि वाणिज्य कर विभाग की टीम ने गोदाम में रखे पान मसाले और जर्दे को सीज करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने गोदाम के संरक्षण को लेकर दस्तावेज वाणिज्य कर विभाग की एंटी विजन टीम को सुपुर्द किए गए.
पढ़ें- जोधपुरः टिड्डियों का खात्मा करने वाले कर्मचारियों पर हो रहा कीटनाशक का दुष्प्रभाव
फिलहाल वाणिज्य कर विभाग की एंटी विजन टीम टैक्स चोरी के मामले में जांच करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में लगभग 200 से अधिक पान मसाले और जर्दे के कार्टून बरामद किए हैं. पुलिस की टीम ने पास ही में बने गोदाम में छापेमारी की तो वहां 1 हजार 706 कार्टून रजनीगंधा पान मसाला और 1 लाख 51 हजार 203 डब्बे तंबाकू के मिले. जिसके संबंध में वाणिज्य कर विभाग को सूचना दी गई है. फिलहाल डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में वाणिज्य कर विभाग को सूचना दी गई है और अंदेशा है कि इस पूरे मामले की में लाखों की टैक्स चोरी करने का खुलासा होने की संभावना है. हालांकि कार्रवाई के दौरान गोदाम मालिक सामने नहीं आया लेकिन पुलिस और वाणिज्य कर विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.