जोधपुर: पद्मश्री फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Padma Shri Kangana Ranaut) ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में 1947 में मिली भारत की आजादी को भीख बताया था. इस बयान को आधार बनाकर राजस्थान महिला कांग्रेस (Mahila Congress) ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस पूरे विवाद के बाद शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में कंगना के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं.
प्रदेश महिला कांग्रेस के आह्वान पर आज जोधपुर (Jodhpur) में शहर विधायक एवं महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मनीषा पंवार (Manisha Panwar) और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री नगर थाने में कंगना रनौत के खिलाफ एक FIR दर्ज करवाई है.
विधायक मनीषा पंवार ने इसे शहीदों का अपमान करार दिया. कहा कि पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाली देश की अभिनेत्री 1947 में मिली आजादी को भीख बताती हैं. जो उन हजारों शहीदों का अपमान है जिनके बलिदान से यह आजादी मिली. इसमें महात्मा गांधी, भगत सिंह सहित न जाने कितने हजारों शहीद शामिल हैं जिन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि अभिनेत्री ने 1947 में मिली आजादी को भीख और असली आजादी 2014 में मिलना बताकर पूरे भारतवर्ष और देश के शहीदों का अपमान किया है जिसकी हम निंदा करते हैं. हमने शास्त्री नगर थाने में कंगना (Padma Shri Kangana Ranaut) के विरुद्ध परिवाद पेश किया है. साथ ही महिला कांग्रेस ने उस चैनल पर भी कार्रवाई करने की मांग की है जिसने कंगना का बयान प्रसारित किया. शास्त्री नगर थाना अधिकारी पंकज राज माथुर ने बताया कि महिला कांग्रेस से प्राप्त परिवाद की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
जयपुर में सलमान खुर्शीद और कंगना रनौट पर केस दर्ज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की हिंदुत्व को लेकर दी गई विवादित टिप्पणी और कंगना रनौत की ओर से आजादी को लेकर दिए गए बयान का मामला गहराता जा रहा है. लोगों ने दोनों ही मामलों को लेकर जयपुर में नाराजगी जताई है. सलमान खुर्शीद और कंगना रनौत के खिलाफ जयपुर में कोतवाली थाने में परिवाद भी दर्ज कराया गया है
पढ़ें. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपति को टैग कर की मांग : कंगना को दिया पद्म पुरस्कार तुरंत वापस लें
सलमान खुर्शीद की पुस्तक में विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जयपुर में लोगों ने एतराज जताते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस की ओर से परिवाद दर्ज किया गया है. धरोहर बचाओ समिति की कार्यकर्ताओं की ओर से कोतवाली थाने में परिवाद दिया गया है. धरोहर बचाओ समिति के अध्यक्ष भारत शर्मा ने बताया कि मीडिया के जरिये उन्हें जानकारी मिली कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में हिंदूत्व की तुलना आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन से की है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है. इसी मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली थाने में शिकायत दी गयी है.
थानाप्रभारी कोतवाली ओमप्रकाश ने बताया कि भारत शर्मा, राजेश टिक्कीवाल और विजय शर्मा ने एक परिवाद पेश किया. जिसमें लिखा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की लिखी किताब सनराइज ओवर अयोध्या में हिन्दू धर्म की भावनाओं को चोट पहुंचायी है. जांच करने के लिए परिवाद दिया गया है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
महिला कांग्रेस ने करवाया केस दर्ज
जयपुर में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में पहुंच कंगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. कांग्रेस नेता व पार्षद रानू गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और कंगना के खिलाफ परिवाद दर्ज (case against Kangana Ranaut in Jaipur) कराया. रानू गुप्ता ने कहा कि देश को आजादी कोई भीख में नहीं मिली थी. जबकि 2014 में आजादी कंगना रनोट को मिली होगी. उन्होंने मांग की कि ऐसे बयान पर कंगना को माफी मांगनी चाहिए.
चूरू में कंगना के खिलाफ केस दर्ज
महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने अभिनेत्री और पदमश्री कंगना रनौत के बयान की निंदा की है. प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि चूरू महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला सिंघल ने कोतवाली में अभिनेत्री कंगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
उदयपुर में केस दर्ज
उदयपुर में भी महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. उदयपुर में देहात कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीमा छोरिया ने सुखेर थाने में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सीमा ने बताया कि कंगना ने पूरे देश का अपमान किया. अगर वह अभिनेत्री है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह हर कुछ बोल दे.
रघुवीर मीणा ने की देशद्रोह की धारा दर्ज करने की मांग
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने कंगना के बयान की कड़ी निंदा की. मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कंगना के बयान पर बीजेपी का क्या मत है. इसे लेकर स्पष्ट करें, इस बयान से सहमत हैं या नहीं, नहीं तो कंगना पर देशद्रोह धाराओं में केस दर्ज करें. इस तरह का बयान देना देश की आजादी में अपनी जान कुर्बान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान है.