जोधपुर. सरकार के उप मुख्य सचेतक और जोधपुर के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी कोरोना के प्रति आमजन में जन जागरूकता को लेकर अभियान में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी नीतियां लागू कर रही है. जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा किसानों को संरक्षण देती हुई आई है.
चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जबरदस्ती किसान विरोधी कानून पारित कर दिए हैं. जबकि उनकी सरकार के मंत्री ने ही इसका विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया था. लेकिन इसके बावजूद सरकार अपने कानून पर अड़ी हुई है. पूरे देश में किसान सड़कों पर हैं. लेकिन सरकार को इस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. 21 महीने में सरकार ने कई बड़े काम किए हैं. घोषणापत्र के बड़े वादों को भी लागू किया है और आने वाले समय में सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करने के लिए कटिबद्ध है.
यह भी पढ़ें: जयपुर से कोरोना की जागरूकता का संदेश देने आए मंत्री खुद ही तोड़ते दिखे नियम
प्रदेश के नगर निगम चुनाव को लेकर महेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा नगर निगम चुनाव, नगर पालिका या पंचायतों के चुनाव, सभी के लिए तैयार रहती है. हम अपने कार्यकर्ताओं के बूते नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस का परचम जोधपुर और अन्य जगह पर लहराएंगे.