ETV Bharat / city

केंद्र सरकार की नीतियां किसान विरोधी, मंत्री के इस्तीफे के बावजूद सरकार बिल पर अड़ी : महेंद्र चौधरी

जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी शनिवार को कोरोना जन जागरूकता अभियान को गति देने आए. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल्द ही राज्य विधानसभा में केंद्र के बनाए गए कानूनों के खिलाफ राज्य सरकार अपना कानून लाएगी, जिससे किसानों को फायदा होगा.

कोरोना के प्रति जन जागरूकता  किसान विरोधी कानून  केंद्र सरकार की नीतियां  jodhpur news  gehlot government  Central agricultural law  Central government policies  Anti farmer law
मंत्री के इस्तीफे के बावजूद सरकार बिल पर अड़ी
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:28 PM IST

जोधपुर. सरकार के उप मुख्य सचेतक और जोधपुर के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी कोरोना के प्रति आमजन में जन जागरूकता को लेकर अभियान में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी नीतियां लागू कर रही है. जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा किसानों को संरक्षण देती हुई आई है.

मंत्री के इस्तीफे के बावजूद सरकार बिल पर अड़ी

चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जबरदस्ती किसान विरोधी कानून पारित कर दिए हैं. जबकि उनकी सरकार के मंत्री ने ही इसका विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया था. लेकिन इसके बावजूद सरकार अपने कानून पर अड़ी हुई है. पूरे देश में किसान सड़कों पर हैं. लेकिन सरकार को इस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. 21 महीने में सरकार ने कई बड़े काम किए हैं. घोषणापत्र के बड़े वादों को भी लागू किया है और आने वाले समय में सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करने के लिए कटिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: जयपुर से कोरोना की जागरूकता का संदेश देने आए मंत्री खुद ही तोड़ते दिखे नियम

प्रदेश के नगर निगम चुनाव को लेकर महेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा नगर निगम चुनाव, नगर पालिका या पंचायतों के चुनाव, सभी के लिए तैयार रहती है. हम अपने कार्यकर्ताओं के बूते नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस का परचम जोधपुर और अन्य जगह पर लहराएंगे.

जोधपुर. सरकार के उप मुख्य सचेतक और जोधपुर के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी कोरोना के प्रति आमजन में जन जागरूकता को लेकर अभियान में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी नीतियां लागू कर रही है. जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा किसानों को संरक्षण देती हुई आई है.

मंत्री के इस्तीफे के बावजूद सरकार बिल पर अड़ी

चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जबरदस्ती किसान विरोधी कानून पारित कर दिए हैं. जबकि उनकी सरकार के मंत्री ने ही इसका विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया था. लेकिन इसके बावजूद सरकार अपने कानून पर अड़ी हुई है. पूरे देश में किसान सड़कों पर हैं. लेकिन सरकार को इस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. 21 महीने में सरकार ने कई बड़े काम किए हैं. घोषणापत्र के बड़े वादों को भी लागू किया है और आने वाले समय में सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करने के लिए कटिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: जयपुर से कोरोना की जागरूकता का संदेश देने आए मंत्री खुद ही तोड़ते दिखे नियम

प्रदेश के नगर निगम चुनाव को लेकर महेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा नगर निगम चुनाव, नगर पालिका या पंचायतों के चुनाव, सभी के लिए तैयार रहती है. हम अपने कार्यकर्ताओं के बूते नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस का परचम जोधपुर और अन्य जगह पर लहराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.