जोधपुर. आगामी 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर में श्रद्धा पूर्व के उल्लास के साथ मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के निंबा नीमड़ी दाम में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जोशी गंगा तट के निकट स्थित धर्म अध्यात्म को समर्पित केंद्र सद्गुरु सदाफल देव योग संस्थान और बालूराम द्वारा शेरगढ़ की ओर से विशाल विश्व शांति वैदिक महायज्ञ एवं सतत समारोह का आयोजन किया जाएगा.
केंद्र सद्गुरु सदाफल देव विहंग योग संस्थान के प्रचारक मुरारी लाल कुमावत ने यह जानकारी प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि रामद्वारा बालू के संत प्रेमाराम महाराज के सानिध्य में और महंत अमृत राम महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित महायज्ञ के लिए 20 बीघा क्षेत्रफल में 11 हजार हवन कुंड में महायज्ञ किया जाएगा, जिसके माध्यम से विश्व शांति और मानव मात्र के कल्याण की कामना करेंगे.
पढ़ें- सीकरः1 विवाहिता की मौत के 3 दिन बाद भी परिजनों ने नहीं उठाया शव
इसमें हवन सामग्री भी समिति की ओर से प्रदान की जाएगी. इस धार्मिक समारोह का शुभारंभ 21 फरवरी को प्राप्त 9:15 बजे ध्वजारोहण से होगा, जिसके पश्चात 2:15 बजे महाप्रसादी और 7 बजे से संत प्रवर विज्ञान देव महाराज के प्रवचन होंगे. वहीं रात्रि में 9:15 बजे से सद्गुरु स्वतंत्र देव महाराज अमृतवाणी की धार्मिक प्रस्तुति देंगे.