जोधपुर. शहर में प्रतापनगर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है. यहां हर दिन पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इसकी वजह यह है कि इस इलाके में छोटी-छोटी गलियों में कॉलोनियां बसी हुई हैं. रहवासियों का घनत्व भी ज्यादा है. अनलॉक होने के बाद से मामलों में वृद्धि भी हुई क्योंकि लोग घरों से बाहर आ रहे हैं.
क्षेत्र के निवासी और जोधपुर के प्रसिद्ध जादूगर गोपाल भी अपनी कला से कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं. गोपाल इसके लिए अपने घर के आसपास गलियों में जाकर लोगों को रोचक तरीके से समझाते हैं कि जहां भी जाएंगे, वहां कोरोना मिलेगा. बस हमें बचना है. इसके लिए जरूरी है कि हम मॉस्क का उपयोग करें, हाथ धोएं और ज्यादा से ज्यादा घर में रहें. अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें. खास तौर से बुजुर्गों और बच्चों को लेकर ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
पढ़ें- राज्यसभा का दंगल: गुजरात के 7 और कांग्रेसी विधायक पहुंचे आबूरोड, 23 पहले से मौजूद
गोपाल के साथ उनके बच्चे भी कोरोना की जागरूकता के लिए उनका सहयोग कर रहे हैं. गोपाल अपने जादू से लोगों को उदाहरण देकर समझाते हैं कि कैसे कोरोना प्रभावित शहर में अनावश्यक जाने से किस तरह से भीड़ में जाने से कोरोना की चपेट में आते हैं. जादूगर के साथ उनकी बेटी नियोगिता भी सहयोग करती हैं. गोपाल ने बताया कि मेरा प्रयास है कि लोग कोरोना से खुद बचना सीखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. स्थानीय नागरिक भी गोपाल के इस प्रयास की सराहना करते हैं.