ETV Bharat / city

जादूगर गोपाल ने अपने मैजिक से बताया कोरोना से कैसे बचे! - corona virus

लॉकडाउन के इतने दिनों के बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो इसके नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. आम भाषा में लोगों को समझाने की कोशिश तो की ही जा रही है. वहीं जोधपुर के ये जादूगर लोगों को जादू के माध्यम से कोरोना से आगाह कर रहे हैं.

Magician Gopal, जोधपुर की खबर, जादूगर गोपाल का जादू, magic of magician gopal
जादूगर गोपाल ने अपने मैजिक से बताया कोरोना से कैसे बचे
author img

By

Published : May 1, 2020, 7:56 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:29 PM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रशासन और पुलिस आमजन को घरों में रहने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन के चलते लोग भी अपने घरों में बैठे-बैठे अलग अलग तरीकों से आमजन को जागरूक करने के प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच जोधपुर के जादूगर गोपाल लोगों को जादू दिखाकर कोरोना से सचेत कर रहे हैं.

जादूगर गोपाल ने अपने मैजिक से बताया कोरोना से कैसे बचे

इनसे जानें कैसे बचे कोरोना से

जादूगर गोपाल घर मे ही जादू के जरिये लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें किस तरह से लॉकडाउन के नियमों की पालना करनी है और किस तरह से कोरोना संक्रमण से खुद का बचाव करना है. ये गोपाल वीडियो में बता रहे हैं.

Magician Gopal, जोधपुर की खबर, जादूगर गोपाल का जादू, magic of magician gopal
जादूगर गोपाल

वीडियो शेयर कर करते हैं लोगों को जागरूक

जादूगर गोपाल द्वारा घर से जादू करते हुए वीडियो बनाकर लोगों को भेजे जा रहे हैं. जिससे की लोगों का मनोरंजन भी होता रहे है और लोग कोरोना वाइरस से बचने के लिए जागरूक भी हो. जादूगर गोपाल की बेटी ने भी अपने जादू के जरिए कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में लड़ रहे सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.

Magician Gopal, जोधपुर की खबर, जादूगर गोपाल का जादू, magic of magician gopal
जादूगर गोपाल और उनकी बेटी

यह भी पढे़ं- स्पेशल रिपोर्ट: गहलोत के गृहनगर पैर पसार रहा कोरोना, पॉजिटिव मरीजों का ऑकड़ा पहुंचा 500 के पार

खेल-खेल में बताए बचाव के उपाय

जादूगर गोपाल ने तीन से चार अलग-अलग तरह के खेल दिखाए और उसमें बताया कि कोरोना संक्रमण एक आदमी से दूसरे आदमी में किस तरह फैलता है और उससे किस तरह से बचा जा सकता है. साथ ही जादू के जरिए उन्होंने बताया कि अगर बिना वजह लोग बाहर निकलेंगे, तो उन्हें पुलिस के डंडे का सामना करना पड़ेगा. जादू दिखाकर वे यह भी बता रहे हैं कि लोगों को एक-दूसरे से लगभग 1 मीटर की दूरी बनाए रखें.

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रशासन और पुलिस आमजन को घरों में रहने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन के चलते लोग भी अपने घरों में बैठे-बैठे अलग अलग तरीकों से आमजन को जागरूक करने के प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच जोधपुर के जादूगर गोपाल लोगों को जादू दिखाकर कोरोना से सचेत कर रहे हैं.

जादूगर गोपाल ने अपने मैजिक से बताया कोरोना से कैसे बचे

इनसे जानें कैसे बचे कोरोना से

जादूगर गोपाल घर मे ही जादू के जरिये लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें किस तरह से लॉकडाउन के नियमों की पालना करनी है और किस तरह से कोरोना संक्रमण से खुद का बचाव करना है. ये गोपाल वीडियो में बता रहे हैं.

Magician Gopal, जोधपुर की खबर, जादूगर गोपाल का जादू, magic of magician gopal
जादूगर गोपाल

वीडियो शेयर कर करते हैं लोगों को जागरूक

जादूगर गोपाल द्वारा घर से जादू करते हुए वीडियो बनाकर लोगों को भेजे जा रहे हैं. जिससे की लोगों का मनोरंजन भी होता रहे है और लोग कोरोना वाइरस से बचने के लिए जागरूक भी हो. जादूगर गोपाल की बेटी ने भी अपने जादू के जरिए कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में लड़ रहे सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.

Magician Gopal, जोधपुर की खबर, जादूगर गोपाल का जादू, magic of magician gopal
जादूगर गोपाल और उनकी बेटी

यह भी पढे़ं- स्पेशल रिपोर्ट: गहलोत के गृहनगर पैर पसार रहा कोरोना, पॉजिटिव मरीजों का ऑकड़ा पहुंचा 500 के पार

खेल-खेल में बताए बचाव के उपाय

जादूगर गोपाल ने तीन से चार अलग-अलग तरह के खेल दिखाए और उसमें बताया कि कोरोना संक्रमण एक आदमी से दूसरे आदमी में किस तरह फैलता है और उससे किस तरह से बचा जा सकता है. साथ ही जादू के जरिए उन्होंने बताया कि अगर बिना वजह लोग बाहर निकलेंगे, तो उन्हें पुलिस के डंडे का सामना करना पड़ेगा. जादू दिखाकर वे यह भी बता रहे हैं कि लोगों को एक-दूसरे से लगभग 1 मीटर की दूरी बनाए रखें.

Last Updated : May 24, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.