जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के ग्रामीण क्षेत्र के मथानिया थाने में एक 17 साल की नाबालिग की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे पोर्न में तब्दील करने (Jodhpur Crime News) का मामला दर्ज हुआ है. आरोपी युवक नाबालिग का जानकार बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार एक युवक ने नाबालिग की इंस्टाग्राम आईडी से फोटो लेकर उसे पोर्न वीडियो में परिवर्तित कर दिया. आरोपी ने फोटो के साथ वॉइस ओवर जोड़ कर वीडियो बना दिया. उसे 2 जनवरी को मैसेज किया था. नाबालिग का आरोप है कि आरोपी इस वीडियो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल कर शादी करने का दबाव बना रहा है.
ऐसा नहीं करने पर वीडियो तो वायरल करने की धमकी दी है. पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं के साथ ही पाॅक्सो की चाइल्ड धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग की फोटो के साथ अश्लील वॉइस ओवर लगाना चाइल्ड पोर्नग्राफी में आता है. थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. शुरूआती तौर पर सामने आया है कि आरोपी नाबालिग का जानकार है.