ETV Bharat / city

गच्चा दे गई दुल्हन, पहले से शादीशुदा थी...उड़ा ले गई 20 तोला सोना, 50 चांदी के आभूषण और नकदी - जोधपुर की लुटेरी दुल्हन

शादी नहीं होने से परेशान युवक के घर बैठे जब रिश्ता आया तो परिजनों ने लड़की के परिवार की सभी शर्तें मानकर विवाह कर दिया. लेकिन शादी के 4 माह बाद ही दुल्हन दूल्हे और उसके परिवार को गच्चा दे गई.

looteri dulhan absconded
पहले से शादीशुदा थी
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 11:21 AM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुपर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक दुल्हन पूरे परिवार को गच्चा दे गई. शादी के 4 माह बाद ही दूल्हे का साथ छोड़ दिया और जाते समय साथ में कुछ नकदी भी ले गई. लेकिन इससे पहले ही दुल्हन और उसके परिवार ने विवाह की शर्तों के अनुसार मिला 20 तोला सोना, 50 तोला चांदी और हजारों रुपये के परिधान अपने कब्जे में ले लिए.

दुल्हन के जाने के बाद दूल्हे को पता चला कि वह तो पहले से ही विवाहिता थी. लंबे इंतजार और सुलह के प्रयास के बाद आखिरकार दूल्हे की ओर से न्यायालय के मार्फत सूरसागर थाने में अपनी पहले से विवाहित लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

थाने में दर्ज किए गए परिवाद के अनुसार सूरसागर क्षेत्र निवासी गजेंद्र का विवाह 25 नवंबर 2020 को नागौर जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के मेधाराम की पुत्री पूनम से हुआ था. विवाह से पहले आपसी बातचीत में 20 तोला सोना और 50 तोला चांदी की डिमांड लड़की वालों की तरफ से रखी गई, जिसे गजेंद्र के परिवार ने स्वीकार कर लिया. शादी के बाद जब दूसरी बार दुल्हन अपने ससुराल आई तो उसने जो गहने पहन रखे थे वह नकली थे. पूछताछ करने पर उसने कहा कि रास्ते में लूटपाट नहीं हो जाए, इसलिए नकली गहने पहने हैं. असली उसके पास सुरक्षित हैं.

पढ़ें : #JeeneDo : इकलौते भाई को जान से मारने की धमकी देकर दलित महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज

इसके साथ समय निकलता गया, लेकिन दुल्हन पूनम की असलियत धीरे-धीरे सामने आने लगी. वह गुपचुप अपने फोन पर लड़कों से बात करती थी. जब उससे पूछा तो उसने कहा कि वह टेक्निकल पढ़ाई कर रही है. इसलिए उसे अपने सहपाठियों से बातचीत करनी पड़ती है. इस दौरान मार्च 2021 को पूनम अपने पिता के साथ गजेंद्र के घर से बिना बताए निकल गई. साथ में 25 हजार रुपये नकद भी ले गई.

इसी दिन कुछ पुलिसवाले गजेंद्र के घर पहुंचे और उससे कहा कि क्या तुम्हारा विवाह पूनम से हुआ है, तब गजेंद्र और उसके परिजनों को पता चला कि पूनम का विवाह 2017 में ही तापड़िया बेरा के पास रहने वाले गजेन्द्र सैन उर्फ गौतम उर्फ राजू सेन से हुआ था. पूरी जानकारी मिलने तक पूनम और उसके पिता वहां से निकल चुके थे. इसके बाद गजेंद्र ने फोन पर सम्पर्क किया तो उसके पिता ने कहा कि रुपये ऐंठने के लिए विवाह किया था. पीड़ित दूल्हे ने पुलिस को सोते परिवाद में विवाहिता के पूर्व में किए गए विवाह से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे हैं.

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुपर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक दुल्हन पूरे परिवार को गच्चा दे गई. शादी के 4 माह बाद ही दूल्हे का साथ छोड़ दिया और जाते समय साथ में कुछ नकदी भी ले गई. लेकिन इससे पहले ही दुल्हन और उसके परिवार ने विवाह की शर्तों के अनुसार मिला 20 तोला सोना, 50 तोला चांदी और हजारों रुपये के परिधान अपने कब्जे में ले लिए.

दुल्हन के जाने के बाद दूल्हे को पता चला कि वह तो पहले से ही विवाहिता थी. लंबे इंतजार और सुलह के प्रयास के बाद आखिरकार दूल्हे की ओर से न्यायालय के मार्फत सूरसागर थाने में अपनी पहले से विवाहित लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

थाने में दर्ज किए गए परिवाद के अनुसार सूरसागर क्षेत्र निवासी गजेंद्र का विवाह 25 नवंबर 2020 को नागौर जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के मेधाराम की पुत्री पूनम से हुआ था. विवाह से पहले आपसी बातचीत में 20 तोला सोना और 50 तोला चांदी की डिमांड लड़की वालों की तरफ से रखी गई, जिसे गजेंद्र के परिवार ने स्वीकार कर लिया. शादी के बाद जब दूसरी बार दुल्हन अपने ससुराल आई तो उसने जो गहने पहन रखे थे वह नकली थे. पूछताछ करने पर उसने कहा कि रास्ते में लूटपाट नहीं हो जाए, इसलिए नकली गहने पहने हैं. असली उसके पास सुरक्षित हैं.

पढ़ें : #JeeneDo : इकलौते भाई को जान से मारने की धमकी देकर दलित महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज

इसके साथ समय निकलता गया, लेकिन दुल्हन पूनम की असलियत धीरे-धीरे सामने आने लगी. वह गुपचुप अपने फोन पर लड़कों से बात करती थी. जब उससे पूछा तो उसने कहा कि वह टेक्निकल पढ़ाई कर रही है. इसलिए उसे अपने सहपाठियों से बातचीत करनी पड़ती है. इस दौरान मार्च 2021 को पूनम अपने पिता के साथ गजेंद्र के घर से बिना बताए निकल गई. साथ में 25 हजार रुपये नकद भी ले गई.

इसी दिन कुछ पुलिसवाले गजेंद्र के घर पहुंचे और उससे कहा कि क्या तुम्हारा विवाह पूनम से हुआ है, तब गजेंद्र और उसके परिजनों को पता चला कि पूनम का विवाह 2017 में ही तापड़िया बेरा के पास रहने वाले गजेन्द्र सैन उर्फ गौतम उर्फ राजू सेन से हुआ था. पूरी जानकारी मिलने तक पूनम और उसके पिता वहां से निकल चुके थे. इसके बाद गजेंद्र ने फोन पर सम्पर्क किया तो उसके पिता ने कहा कि रुपये ऐंठने के लिए विवाह किया था. पीड़ित दूल्हे ने पुलिस को सोते परिवाद में विवाहिता के पूर्व में किए गए विवाह से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.