ETV Bharat / city

जोधपुर: निजीकरण के विरोध में LIC के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

जोधपुर में LIC के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही निजीकरण का विरोध भी किया. LIC के अधिकारियों ने 1995 की स्कीम के तहत पेंशन देने की भी मांग की.

LIC employees protest, Protest in jodhpur
LIC के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 9:37 PM IST

जोधपुर. देशभर में निजीकरण के विरोध एवं विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल और आंदोलन किए जा रहे हैं. 2 दिन पूर्व बैंकों ने भी हड़ताल की थी. जिसके बाद गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने भी हड़ताल की. इसी कड़ी में गुरुवार को शहर और जिले के सभी LIC शाखाओं में अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे. एलआईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सर्किट हाउस स्थित मुख्य मंडल प्रबंधक कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.

LIC के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

यूनियन के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेंद्र भूतड़ा ने बताया कि मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र को कौड़ियों के मोल में बेच रही है. इसी के विरोध में देशव्यापी निजीकरण विरोधी संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के बाद गुरुवार को एलआईसी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हड़ताल की.

पढ़ें- 400 करोड़ की ठगी करने वाले दीपक की पत्नी दीपिका भी गिरफ्तार

भूतड़ा ने बताया कि एलआईसी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सरकार की पीएसयू के निजीकरण एवं जन विरोधी प्रबंधन सरकारी नीतियों एवं बीमा उद्योग की दुर्गति करने सहित विभिन्न अधिकारों एवं मांगों की अनदेखी करने के विरोध में हड़ताल की है.

एलआईसी के कर्मचारियों और अधिकारियों का कहना है कि उनकी प्रमुख मांगे वेतन पुनः निरीक्षण किया जाए और सभी के लिए 1995 की स्कीम के तहत पेंशन दी जाए. साथ ही 30% पारिवारिक पेंशन एवं पेंशन का अपडेशन किया जाए. उन्होंने बताया कि अगर उनकी मांगे आने वाले समय में पूरी नहीं की गई तो वह भी प्रदर्शन कर आंदोलन की राह पकड़ेंगे.

जोधपुर. देशभर में निजीकरण के विरोध एवं विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल और आंदोलन किए जा रहे हैं. 2 दिन पूर्व बैंकों ने भी हड़ताल की थी. जिसके बाद गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने भी हड़ताल की. इसी कड़ी में गुरुवार को शहर और जिले के सभी LIC शाखाओं में अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे. एलआईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सर्किट हाउस स्थित मुख्य मंडल प्रबंधक कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.

LIC के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

यूनियन के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेंद्र भूतड़ा ने बताया कि मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र को कौड़ियों के मोल में बेच रही है. इसी के विरोध में देशव्यापी निजीकरण विरोधी संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के बाद गुरुवार को एलआईसी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हड़ताल की.

पढ़ें- 400 करोड़ की ठगी करने वाले दीपक की पत्नी दीपिका भी गिरफ्तार

भूतड़ा ने बताया कि एलआईसी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सरकार की पीएसयू के निजीकरण एवं जन विरोधी प्रबंधन सरकारी नीतियों एवं बीमा उद्योग की दुर्गति करने सहित विभिन्न अधिकारों एवं मांगों की अनदेखी करने के विरोध में हड़ताल की है.

एलआईसी के कर्मचारियों और अधिकारियों का कहना है कि उनकी प्रमुख मांगे वेतन पुनः निरीक्षण किया जाए और सभी के लिए 1995 की स्कीम के तहत पेंशन दी जाए. साथ ही 30% पारिवारिक पेंशन एवं पेंशन का अपडेशन किया जाए. उन्होंने बताया कि अगर उनकी मांगे आने वाले समय में पूरी नहीं की गई तो वह भी प्रदर्शन कर आंदोलन की राह पकड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.