जोधपुर. शहर के शनिश्चर जी के थान के पास स्थित नवल नगर वाल्मीकि बस्ती की एक समाधि और उसकी जमीन को लेकर बुधवार को विवाद (land dispute in jodhpur) हो गया. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने से तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्षों को वहां से हटाया. मौके पर अभी भी पुलिस जाप्ता तैनात (heavy police force deployed in Jodhpur) है. विवाद बढ़ता देख निगम दक्षिण के विधि अधिकारी को भी मौके पर भेजा गया, जिन्होंने दोनों पक्षों को सक्षम अधिकारी के पास पेश होने का कहा है.
मामले को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि 1961 से जमीन पर सरकारी दस्तावेज में समाधि का इंद्राज किया हुआ है. इसके बावजूद पिछले कुछ समय से लोग समाधि को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर रहे हैं. दो दिन दिन पहले भी इसका प्रयास हुआ, तब प्रशासन के हस्तक्षेप से रोका गया. उन्होंने कहा कि आज छुट्टी के दिन निगम दक्षिण के पार्षद और अन्य लोग आकर कब्जे का प्रयास करने (land dispute in nawal nagar) लगे. उन्होंने यहां काम शुरू कर दिया.
पढ़ें- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, जमकर चले लाठी-सरिये...CCTV में कैद हुई घटना
समाज के लोगों ने कहा कि जिस जमीन पर असलम मोदी दावा कर रहा है वह निगम की जमीन है. किराएदार मालिक कैसे बन सकता है. फिर वह अपनी जगह तक काम करे और सीमित रहे तो हमें एतराज नहीं है. लेकिन हमारे संत की समाधि स्थल हथियाने का प्रयास किया जा रहा है. निगम भी दस्तावेजों की अनदेखी कर रहा है.
वहीं, असलम मोदी का कहना है कि उसने 2 करोड़ रुपए नगर निगम में जमा कर जमीन अपने नाम करवाई है. कुछ असामाजिक तत्व मुझे काम नहीं करने दे रहे हैं. इस विवाद के सामने आते ही नवल नगर में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. जिसके चलते पुलिस का जाप्ता तैनात (heavy police force deployed in Jodhpur) किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मांगीलाल राठौड़ सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर सक्षम अधिकारी के पास बैठकर बात करने के लिए कहा गया. फिलहाल, मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात है, जिससे किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो.