ETV Bharat / city

नगर निगम उत्तर में कांग्रेस की कुंती के सिर ताज, 61 मत प्राप्त कर बनीं महापौर...भाजपा प्रत्याशी को मिले सिर्फ 19 मत - Jodhpur Municipal Corporation Results

जोधपुर नगर निगम उत्तर में मंगलवार को महापौर पद के लिए हुए मतदान में कुंती परिहार ने जीत हासिल की है. कुंती परिहार को 80 में से 61 पार्षदों का बहुमत मिला है. इनमें कांग्रेस के 53 और 8 निर्दलीय भी शामिल हैं.

जोधपुर मेयर नगर निगम उत्तर कुंती परिहार, Jodhpur Mayor Municipal Corporation north Kunti Parihar
कुंती बनी जोधपुर नगर निगम उत्तर की मेयर
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 5:03 PM IST

जोधपुर. उत्तर नगर निगम में कांग्रेस की कुंती परिहार ने महापौर का चुनाव जीत लिया है. जहां मंगलवार को महापौर पद के लिए हुए मतदान में कुंती परिहार को 80 में से 61 पार्षदों का बहुमत मिला है. इनमें कांग्रेस के 53 और 8 निर्दलीय भी शामिल है.

कुंती बनी जोधपुर नगर निगम उत्तर की मेयर

वहीं भाजपा खेमा एक भी मत अतिरिक्त प्राप्त नहीं कर सका. भाजपा की महापौर पद की दावेदार संगीता सोलंकी को पार्टी के 19 पार्षदों के ही वोट मिले. चुनाव अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर नेहरा ने कुंती परिहार को बतौर महापौर निर्वाचित होने की घोषणा करने के तुरंत बाद सभा कक्ष में कांग्रेसियों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए .

पढे़ंः जोधपुर दक्षिण नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, क्रॉस वोटिंग के बावजूद वनिता सेठ बनीं महापौर

निर्वाचन के बाद कुंती परिहार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर में स्वच्छता व्यवस्था को कायम रखना. इसके अलावा नगर निगम उत्तर क्षेत्र में सभी वर्गों को साथ लेकर वे काम करेगी. बता दें कि इस बार नगर निगम उत्तर का नया गठन हुआ है. ऐसे में चुनौतियां काफी होगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनौतियों का मुकाबला हम सब मिलजुल कर करेंगे और उसमें सरकार का भी साथ रहेगा. कुंती परिहार के निर्वाचन के बाद कांग्रेस के पार्षदों ने उन्हें बधाई दी.

जोधपुर. उत्तर नगर निगम में कांग्रेस की कुंती परिहार ने महापौर का चुनाव जीत लिया है. जहां मंगलवार को महापौर पद के लिए हुए मतदान में कुंती परिहार को 80 में से 61 पार्षदों का बहुमत मिला है. इनमें कांग्रेस के 53 और 8 निर्दलीय भी शामिल है.

कुंती बनी जोधपुर नगर निगम उत्तर की मेयर

वहीं भाजपा खेमा एक भी मत अतिरिक्त प्राप्त नहीं कर सका. भाजपा की महापौर पद की दावेदार संगीता सोलंकी को पार्टी के 19 पार्षदों के ही वोट मिले. चुनाव अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर नेहरा ने कुंती परिहार को बतौर महापौर निर्वाचित होने की घोषणा करने के तुरंत बाद सभा कक्ष में कांग्रेसियों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए .

पढे़ंः जोधपुर दक्षिण नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, क्रॉस वोटिंग के बावजूद वनिता सेठ बनीं महापौर

निर्वाचन के बाद कुंती परिहार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर में स्वच्छता व्यवस्था को कायम रखना. इसके अलावा नगर निगम उत्तर क्षेत्र में सभी वर्गों को साथ लेकर वे काम करेगी. बता दें कि इस बार नगर निगम उत्तर का नया गठन हुआ है. ऐसे में चुनौतियां काफी होगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनौतियों का मुकाबला हम सब मिलजुल कर करेंगे और उसमें सरकार का भी साथ रहेगा. कुंती परिहार के निर्वाचन के बाद कांग्रेस के पार्षदों ने उन्हें बधाई दी.

Last Updated : Nov 10, 2020, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.