जोधपुर. उत्तर नगर निगम में कांग्रेस की कुंती परिहार ने महापौर का चुनाव जीत लिया है. जहां मंगलवार को महापौर पद के लिए हुए मतदान में कुंती परिहार को 80 में से 61 पार्षदों का बहुमत मिला है. इनमें कांग्रेस के 53 और 8 निर्दलीय भी शामिल है.
वहीं भाजपा खेमा एक भी मत अतिरिक्त प्राप्त नहीं कर सका. भाजपा की महापौर पद की दावेदार संगीता सोलंकी को पार्टी के 19 पार्षदों के ही वोट मिले. चुनाव अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर नेहरा ने कुंती परिहार को बतौर महापौर निर्वाचित होने की घोषणा करने के तुरंत बाद सभा कक्ष में कांग्रेसियों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए .
पढे़ंः जोधपुर दक्षिण नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, क्रॉस वोटिंग के बावजूद वनिता सेठ बनीं महापौर
निर्वाचन के बाद कुंती परिहार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर में स्वच्छता व्यवस्था को कायम रखना. इसके अलावा नगर निगम उत्तर क्षेत्र में सभी वर्गों को साथ लेकर वे काम करेगी. बता दें कि इस बार नगर निगम उत्तर का नया गठन हुआ है. ऐसे में चुनौतियां काफी होगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनौतियों का मुकाबला हम सब मिलजुल कर करेंगे और उसमें सरकार का भी साथ रहेगा. कुंती परिहार के निर्वाचन के बाद कांग्रेस के पार्षदों ने उन्हें बधाई दी.