जोधपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, नगरनिगम और पुलिस प्रशासन की ओर से शुक्रवार को पतंगबाजी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें आमजन को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का संदेश दिया गया.
शहर के मसूरिया हिल पर आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों व क्षेत्र वासियों ने भाग लिया और पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि 2 अक्टूबर से राज्य सरकार के निर्देश पर जन आंदोलन अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को भी पंतग बांटे जा रहे हैं. आयुक्त तोमर ने बताया कि इसी कड़ी में शनिवार को मसूरिया हिल पर पतंगबाजी कार्यक्रम आयोजित किया गया है. तोमार ने कहा कि आज से हमने 'टोको कोरोना रोको अभियान' भी शुरू किया गया है.
पढ़ें: बिना अंडरटेकिंग दिए नहीं हो सकती गुर्जर महापंचायत, ऐसा करने पर होगी हाईकोर्ट की अवमानना
साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी शहरवासियों से अपील करते हैं कि जो भी व्यक्ति मिले उसे मास्क नहीं लगाने पर टोके यह हम सबकी जिम्मेदारी है. तोमर ने कहा कि मास्क नहीं पहने वाला व्यक्ति अपना जीवन खतरे में डालता ही है. साथ ही अन्य सभी लोगों का जीवन खतरे में डाल रहा है.
इसलिए हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि घर से निकलने वाला प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहने. वहीं नगर निगम ने विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से एक लाख से अधिक मास्क वितरित कर दिए हैं और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं है. साथ ही तोमर ने 'टोको कोरोना रोको अभियान' में भी आमजन से समर्थन की अपील की है.