जोधपुर. शहर में त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Jodhpur) का दायरा बढ़ा है. रोजाना 500 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासन भी सतर्क हो गया है. गुरुवार को जोधपुर पुलिस और नगर निगम ने शहर के भीतरी इलाकों में संयुक्त अभियान चलाया, जिसके तहत दुकानों और बाजारों में बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे गए. निगम आयुक्त रोहिताश तोमर का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए अभियान के तहत जोधपुर नगर निगम की ओर से निरंतर मास्क बांटे जा रहे हैं. लेकिन, लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं जिससे मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है.
इसे देखते हुए जोधपुर पुलिस की मदद से शहर के भीतरी इलाकों में जिन बाजारों में ज्यादा भीड़भाड़ देखने को मिल रही है, वहां चालान की कार्रवाई की गई है. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि त्योहार और शादी के सीजन को देखते हुए बाजारों में काफी भीड़भाड़ बढ़ी है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर पर कोरोना का संकट! अगर सतर्क नहीं हुए तो हालात होंगे बेकाबू...क्या कहती है रिपोर्ट
आम जनता सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन नहीं कर रही है. ऐसे में अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर के बीच इलाकों में कुछ ऐसी दुकानों को भी चिन्हित किया गया है, जहां ज्यादा भीड़ रहती है. उन दुकानदारों को भी ज्यादा भीड़ नहीं करने को लेकर पाबंद किया गया है.