ETV Bharat / city

Special: IPL के डेब्यू मैच में चमका जोधपुर का रवि बिश्नोई, ऋषभ पंत का विकेट लेकर क्रिकेट की दुनिया में बनाई अलग पहचान - क्रिकेटर रवि बिश्नोई

जोधपुर के रवि बिश्नोई ने अपने IPL करियर के पहले ही मैच में जिले का नाम रोशन किया है. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए रवि ने बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट लेकर क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

jodhpur news, जयपुर समाचार
IPL के डेब्यू मैच में चमका जोधपुर का रवि बिश्नोई
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:05 PM IST

जोधपुर. अपने IPL के पहले ही डेब्यू मैच में जोधपुर के रवि बिश्नोई ने धमाल मचा रखा है. रवि ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हुए तेजतर्रार बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट लेकर क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक जमा ली. हालांकि, इससे पहले रवि T20 वर्ल्ड कप में भी 17 विकेट ले चुका है. लेकिन IPL का पहला विकेट उसके लिए बहुत कुछ मायने रखने वाला था.

IPL के डेब्यू मैच में चमका जोधपुर का रवि बिश्नोई

रवि के कोच प्रद्योत सिंह बताते हैं कि मैच से पहले उसने फोन पर बात की तो कहा मुझे क्या करना चाहिए, तब मैंने उसे टिप दी कि जब उसका नंबर आएगा तो संभवत: उस समय ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी सामने होंगे. ऐसे में तुम्हें अपनी गेंदबाजी का फोकस अलग तरीके से रखना होगा, जिससे कि वह लंबे शॉट नहीं लगा सके. रवि ने भी बिल्कुल ऐसा ही किया, जिसकी वजह से उसे विकेट भी मिला.

रवि के कोच प्रद्योत सिंह

रवि के भाई अशोक और बहन अनीता ने बताया कि वह शुरू से ही मैच में की दीवाना था और क्रिकेट खेलता रहता था. इसकी वजह से उसका सेलेक्शन हुआ. पहले वह अंडर-19 में खेला, इसके बाद टी-20 और अब IPL खेल रहा है. उसने IPL के पहले मैच में ही विकेट लेकर जोधपुर का नाम रोशन किया है. रवि ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल की है. इससे पहले रवि ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई थी. उसके बाद से लग रहा था कि रवि को जल्द ही क्रिकेट जगत में बड़ी कामयाबी मिलेगी.

jodhpur news, जयपुर समाचार
ऋषभ पंत का लिया विकेट

पढ़ें- Ground Report: नागौर में आसमान से बरसी आग से खेतों में खड़ी फसल खराब, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

रवि के कोच रहे प्रद्योत सिंह ने बताया कि रवि फास्ट बॉलर बनना चाहता था, लेकिन रवि में एक स्पिनर बनने की खूबियां थी. इसके लिए उसे प्रेरित किया और वह सफल रहा. उसने अपनी लेग स्पिन में कई विविधता हासिल की. विशेषकर गुगली और फ्लिपर में महारत हासिल कर ली. उन्होंने बताया कि रवि ने क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया. इसलिए अब क्रिकेट उसे सब कुछ दे रहा है.

jodhpur news, जयपुर समाचार
पूरा परिवार ने जाहिर की खुशी

प्रद्योत बताते हैं कि जब वह खुद क्रिकेट खेला करते थे तो रवि उन्हें बॉलिंग करने आता था तो मुझे लगा कि लड़का कुछ कर सकता है. हालांकि, शुरुआती दौर में एवरेज खिलाड़ी था. लेकिन जब हमने अकेडमी शुरू की तो उसने लगातार प्रतिदिन 5 घंटे दिए. उसके बाद उसकी क्रिकेट की तपस्या शुरू हुई, जिसकी वजह से आज IPL में भी खेल रहा है.

jodhpur news, जयपुर समाचार
टी-20 भी खेल चुका है रवि

रवि के कोच ने बताया कि मैच शुरू होने से पहले उनकी रवि से कई खिलाड़ियों को लेकर बात हुई तो इसमें जब ऋषभ पंत का नाम आया तो उसने कहा कि वह क्या करें. तब उसे सही सुझाव देते हुए कोट ने उससे कहा कि उसे बाहर की तरफ बॉल खिलाना. क्योंकि अगर उससे विकेट पर बॉल खिला दी तो वह बड़े शॉट लगा सकता है. रवि ने वही किया, जिसकी वजह से पहला विकेट उसे मिला और उसकी कसी हुई गेंदबाजी से खिलाड़ी रन नहीं बना सके. रवि के साथी क्रिकेटरों ने बताया कि वे लगातार साथ ही खेलते हैं, आज भी रवि जब आता है, तब साथ में खेलता है. उसके इस स्तर पर पहुंचने से हम सबकी उम्मीदें भी बढ़ी है.

जोधपुर. अपने IPL के पहले ही डेब्यू मैच में जोधपुर के रवि बिश्नोई ने धमाल मचा रखा है. रवि ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हुए तेजतर्रार बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट लेकर क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक जमा ली. हालांकि, इससे पहले रवि T20 वर्ल्ड कप में भी 17 विकेट ले चुका है. लेकिन IPL का पहला विकेट उसके लिए बहुत कुछ मायने रखने वाला था.

IPL के डेब्यू मैच में चमका जोधपुर का रवि बिश्नोई

रवि के कोच प्रद्योत सिंह बताते हैं कि मैच से पहले उसने फोन पर बात की तो कहा मुझे क्या करना चाहिए, तब मैंने उसे टिप दी कि जब उसका नंबर आएगा तो संभवत: उस समय ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी सामने होंगे. ऐसे में तुम्हें अपनी गेंदबाजी का फोकस अलग तरीके से रखना होगा, जिससे कि वह लंबे शॉट नहीं लगा सके. रवि ने भी बिल्कुल ऐसा ही किया, जिसकी वजह से उसे विकेट भी मिला.

रवि के कोच प्रद्योत सिंह

रवि के भाई अशोक और बहन अनीता ने बताया कि वह शुरू से ही मैच में की दीवाना था और क्रिकेट खेलता रहता था. इसकी वजह से उसका सेलेक्शन हुआ. पहले वह अंडर-19 में खेला, इसके बाद टी-20 और अब IPL खेल रहा है. उसने IPL के पहले मैच में ही विकेट लेकर जोधपुर का नाम रोशन किया है. रवि ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल की है. इससे पहले रवि ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई थी. उसके बाद से लग रहा था कि रवि को जल्द ही क्रिकेट जगत में बड़ी कामयाबी मिलेगी.

jodhpur news, जयपुर समाचार
ऋषभ पंत का लिया विकेट

पढ़ें- Ground Report: नागौर में आसमान से बरसी आग से खेतों में खड़ी फसल खराब, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

रवि के कोच रहे प्रद्योत सिंह ने बताया कि रवि फास्ट बॉलर बनना चाहता था, लेकिन रवि में एक स्पिनर बनने की खूबियां थी. इसके लिए उसे प्रेरित किया और वह सफल रहा. उसने अपनी लेग स्पिन में कई विविधता हासिल की. विशेषकर गुगली और फ्लिपर में महारत हासिल कर ली. उन्होंने बताया कि रवि ने क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया. इसलिए अब क्रिकेट उसे सब कुछ दे रहा है.

jodhpur news, जयपुर समाचार
पूरा परिवार ने जाहिर की खुशी

प्रद्योत बताते हैं कि जब वह खुद क्रिकेट खेला करते थे तो रवि उन्हें बॉलिंग करने आता था तो मुझे लगा कि लड़का कुछ कर सकता है. हालांकि, शुरुआती दौर में एवरेज खिलाड़ी था. लेकिन जब हमने अकेडमी शुरू की तो उसने लगातार प्रतिदिन 5 घंटे दिए. उसके बाद उसकी क्रिकेट की तपस्या शुरू हुई, जिसकी वजह से आज IPL में भी खेल रहा है.

jodhpur news, जयपुर समाचार
टी-20 भी खेल चुका है रवि

रवि के कोच ने बताया कि मैच शुरू होने से पहले उनकी रवि से कई खिलाड़ियों को लेकर बात हुई तो इसमें जब ऋषभ पंत का नाम आया तो उसने कहा कि वह क्या करें. तब उसे सही सुझाव देते हुए कोट ने उससे कहा कि उसे बाहर की तरफ बॉल खिलाना. क्योंकि अगर उससे विकेट पर बॉल खिला दी तो वह बड़े शॉट लगा सकता है. रवि ने वही किया, जिसकी वजह से पहला विकेट उसे मिला और उसकी कसी हुई गेंदबाजी से खिलाड़ी रन नहीं बना सके. रवि के साथी क्रिकेटरों ने बताया कि वे लगातार साथ ही खेलते हैं, आज भी रवि जब आता है, तब साथ में खेलता है. उसके इस स्तर पर पहुंचने से हम सबकी उम्मीदें भी बढ़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.