ETV Bharat / city

वाटर ट्रेन के 200 फेरे पूरे, पाली पहुंचा 43 करोड़ लीटर पानी - ETV bharat Rajasthan News

जोधपुर से संचालित वाटर स्पेशल ट्रेन ने शनिवार को 200 फेरे पूरे कर लिए. रेलवे स्पेशल ट्रेन के (Water Train from Jodhpur) जरिए भगत की कोठी से पाली-मारवाड़ तक अब तक 43 करोड़ 20 लाख लीटर पानी पहुंचा चुका है. जिसके बदले में रेलवे को 6.5 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

Water Train from Jodhpur
वाटर ट्रेन के 200 फेरे पूरे
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 9:22 PM IST

जोधपुर. जोधपुर मंडल के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से संचालित वाटर ट्रेन ने शनिवार को अपने 200 फेरे पूरे कर लिए हैं. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार की मांग पर इस वर्ष 17 अप्रैल से वाटर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को इसके 200 फेरे पूरे हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि वाटर ट्रेन से 8 हजार वैगन के जरिए भगत की कोठी से पाली-मारवाड़ तक अब तक 43 करोड़ 20 लाख लीटर पानी पहुंचाया गया है.

इससे रेलवे को वैगन के किराए के रूप में 6.5 करोड़ रुपय का राजस्व (Water Train from Jodhpur) प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि मानसून का आगमन हो चुका है. लेकिन जब तक पाली के सबसे बड़े जलस्रोत जवाई बांध में पेयजल की आवक नहीं होती, तब तक वाटर ट्रेन के जरिए मिलने वाले पानी पर निर्भर रहना पड़ सकता है. ऐसे में पाली जिला प्रशासन की मांग पर पेयजल सप्लाई नियमित रूप से जारी रखी जाएगी.

पढ़ें. जोधपुर से चली वाटर ट्रेन, राज्यसभा सांसद ने हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना...पाली पहुंची ट्रेन

वाटर ट्रेन फैक्ट्स

  • प्रत्येक ट्रेन में कुल वैगन- 40
  • 1 वैगन की भराव क्षमता- 54 हजार लीटर
  • 40 वैगन में कुल भराव- 21 लाख 60 हजार लीटर पानी
  • 2 जुलाई तक फेरों की संख्या- 200
  • अब तक पेयजल की सप्लाई- 43 करोड़ 20 लाख लीटर
  • एक फेरे से रेलवे का राजस्व- 3 लाख 27 हजार रुपए
  • 200 फेरों से अब तक प्राप्त राजस्व- 6 करोड़ 53 लाख 16 हजार 600 रुपए

जोधपुर. जोधपुर मंडल के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से संचालित वाटर ट्रेन ने शनिवार को अपने 200 फेरे पूरे कर लिए हैं. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार की मांग पर इस वर्ष 17 अप्रैल से वाटर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को इसके 200 फेरे पूरे हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि वाटर ट्रेन से 8 हजार वैगन के जरिए भगत की कोठी से पाली-मारवाड़ तक अब तक 43 करोड़ 20 लाख लीटर पानी पहुंचाया गया है.

इससे रेलवे को वैगन के किराए के रूप में 6.5 करोड़ रुपय का राजस्व (Water Train from Jodhpur) प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि मानसून का आगमन हो चुका है. लेकिन जब तक पाली के सबसे बड़े जलस्रोत जवाई बांध में पेयजल की आवक नहीं होती, तब तक वाटर ट्रेन के जरिए मिलने वाले पानी पर निर्भर रहना पड़ सकता है. ऐसे में पाली जिला प्रशासन की मांग पर पेयजल सप्लाई नियमित रूप से जारी रखी जाएगी.

पढ़ें. जोधपुर से चली वाटर ट्रेन, राज्यसभा सांसद ने हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना...पाली पहुंची ट्रेन

वाटर ट्रेन फैक्ट्स

  • प्रत्येक ट्रेन में कुल वैगन- 40
  • 1 वैगन की भराव क्षमता- 54 हजार लीटर
  • 40 वैगन में कुल भराव- 21 लाख 60 हजार लीटर पानी
  • 2 जुलाई तक फेरों की संख्या- 200
  • अब तक पेयजल की सप्लाई- 43 करोड़ 20 लाख लीटर
  • एक फेरे से रेलवे का राजस्व- 3 लाख 27 हजार रुपए
  • 200 फेरों से अब तक प्राप्त राजस्व- 6 करोड़ 53 लाख 16 हजार 600 रुपए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.