ETV Bharat / city

Jodhpur Violence Case: पुलिस कार्रवाई के विरोध में महिलाओं ने खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन - ETV bharat Rajasthan news

जोधपुर में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस पर निर्दोषों को गिरफ्तार करने के आरोप (women Protest in Jodhpur) लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर शनिवार को शहर के घांची समाज, स्वर्णकार समाज और पुष्करण ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है. महिलाओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा है.

Women protest against arrest of innocents after Jalory Gate incident
पुलिस कार्रवाई के विरोध में महिलाओं ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : May 14, 2022, 3:33 PM IST

जोधपुर. ईद के दिन जालोरी गेट पर हुई घटना और भीतरी शहर में हुए उपद्रव के बाद पुलिस की (women Protest in Jodhpur) ओर से की जा रही गिरफ्तारियों का लगातार विरोध चल रहा है. भाजपा भी इसको लेकर लगातार आक्रमक बनी हुई है. शनिवार को शहर के घांची समाज, स्वर्णकार समाज और पुष्करण ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है. महिलाओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में आरोप लगाया है कि ईद के दिन भीड़ ने जिस तरह से उत्पात मचाया था, उसके नियंत्रित करने के लिए कोई प्रशासनिक और पुलिस की तैयारी नहीं थी. आरोप है कि लोग हमारे मोहल्लों में हथियारों के साथ घुसे थे. आत्मरक्षा में प्रतिकार करने वाले लोगों को ही पुलिस अब निशाना बना रही है. जबकि ज्यादातर उत्पातियों को लेकर पुलिस मूक बनी हुई है. मौहल्लों से लोगों को पकड़ा जा रहा है. इस पर तत्काल रोक लगाई जाए. पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई ने बताया कि हम जल्द ही एक पुलिस चौकी भी भीतरी शहर में स्थापित करेंगे.

पुलिस कार्रवाई के विरोध में महिलाओं ने खोला मोर्चा

पढ़ें. Jodhpur Violence Case: स्वर्णकार समाज का आरोप आत्मरक्षा करने वालों को पुलिस गुंडों की तरह पकड़ रही है

इसके अलावा जिन्होंने आत्मरक्षा की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. महिलाओं ने पुलिस को स्पष्ट कहा है कि अगर पुलिस ने निर्दोषों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं रोकी तो हमें सडकों पर आना पड़ेगा. बीते दिनों पुलिस ईद के दिन हुई घटना के बाद से लगातार कार्रवाई कर रही है. पहले पुलिस ने जालोरी गेट पर उत्पात मचाने वालों को गिरफ्तार किया था. लेकिन अब आरोप लग रहे हैं कि भीतरी शहर में हुई घटनाओं के दौरान प्रतिकार करने वालों को भी पूछताछ के नाम पर बुलाकर गिरफ्तार किया जा रहा है.

जोधपुर. ईद के दिन जालोरी गेट पर हुई घटना और भीतरी शहर में हुए उपद्रव के बाद पुलिस की (women Protest in Jodhpur) ओर से की जा रही गिरफ्तारियों का लगातार विरोध चल रहा है. भाजपा भी इसको लेकर लगातार आक्रमक बनी हुई है. शनिवार को शहर के घांची समाज, स्वर्णकार समाज और पुष्करण ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है. महिलाओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में आरोप लगाया है कि ईद के दिन भीड़ ने जिस तरह से उत्पात मचाया था, उसके नियंत्रित करने के लिए कोई प्रशासनिक और पुलिस की तैयारी नहीं थी. आरोप है कि लोग हमारे मोहल्लों में हथियारों के साथ घुसे थे. आत्मरक्षा में प्रतिकार करने वाले लोगों को ही पुलिस अब निशाना बना रही है. जबकि ज्यादातर उत्पातियों को लेकर पुलिस मूक बनी हुई है. मौहल्लों से लोगों को पकड़ा जा रहा है. इस पर तत्काल रोक लगाई जाए. पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई ने बताया कि हम जल्द ही एक पुलिस चौकी भी भीतरी शहर में स्थापित करेंगे.

पुलिस कार्रवाई के विरोध में महिलाओं ने खोला मोर्चा

पढ़ें. Jodhpur Violence Case: स्वर्णकार समाज का आरोप आत्मरक्षा करने वालों को पुलिस गुंडों की तरह पकड़ रही है

इसके अलावा जिन्होंने आत्मरक्षा की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. महिलाओं ने पुलिस को स्पष्ट कहा है कि अगर पुलिस ने निर्दोषों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं रोकी तो हमें सडकों पर आना पड़ेगा. बीते दिनों पुलिस ईद के दिन हुई घटना के बाद से लगातार कार्रवाई कर रही है. पहले पुलिस ने जालोरी गेट पर उत्पात मचाने वालों को गिरफ्तार किया था. लेकिन अब आरोप लग रहे हैं कि भीतरी शहर में हुई घटनाओं के दौरान प्रतिकार करने वालों को भी पूछताछ के नाम पर बुलाकर गिरफ्तार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.