जोधपुर. पर्यटन दिवस (World Tourism Day 2022) के मौके पर आरटीडीसी ने जोधपुर आने वाले पर्यटकों को स्थानीय पर्यटन स्थल घुमाने की सुविधा के तहत आज से लोकल साइट सीन बस का शुभारंभ किया. इसका शुभारंभ आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने जयपुर से वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. लोकल साइट सीन के अलावा विलेज सफारी की सुविधा शुरू की गई है. लोकल साइट सीन के लिए 500 रुपए प्रति पर्यटक किराया रखा गया (Fare of Jodhpur local site scene) है.
लोकल साइट सीन बस और विलेज सफारी के लिए आरटीडीसी की वेबसाइट और स्थानीय आरटीडीसी होटल घूमर स्थित टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर पर बुकिंग की जा सकती है. आरटीडीसी घूमर के मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पर्यटन को बढ़ावा देने के क्षेत्र में की गई घोषणा के तहत यह शुरुआत की गई है. गौरतलब है कि जोधपुर में इस तरह का प्रयास करीब दो दशक पहले किया गया था, लेकिन वह सफल नहीं हुआ. लेकिन बीते कुछ समय से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी. क्योंकि पर्यटकों को यहां पहुंचने के बाद अलग-अलग जगह जाने के लिए काफी परेशानी और खर्च भी करना पड़ता है.
लोकल साइट सीन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक: पर्यटन विभाग ने लोकल साइट सीन में मेहरानगढ़, कायलाना, जसवंत थड़ा, उमेद गार्डन, उमेद पैलेस सहित अन्य जोधपुर के पर्यटन केंद्रों को शामिल किया है. इसके लिए प्रतिदिन सुबह घूमर होटल स्थित आरटीडीसी के कार्यालय से 9 बजे बस रवाना होगी और शाम 6 बजे तक अलग-अलग स्थानों पर पर्यटकों को लेकर जाएगी.
पढ़ें: National Tourism Day in Jaipur: पर्यटक स्थलों पर फूल देकर सैलानियों का किया गया स्वागत
500 रुपए में विलेज सफारी: आरटीडीसी लोकल साइट सीन के अलावा विलेज सफारी भी शुरू कर रहा है. इसके लिए भी प्रतिदिन सुबह 8 बजे बस या जीप रवाना होगी जो गुडा बिश्नोईयां, खेजड़ली, कांकानी और सालावास का भ्रमण करवाएगी. दोपहर 1 बजे यह वाहन वापस लौटेगा. इसका किराया भी प्रति व्यक्ति 500 रुपए रखा गया है. जोधपुर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों की विलेज सफारी के अलावा जिले की ओसियां के सच्चियाय माता मंदिर अन्य केंद्र जगहों की यात्रा के लिए भी प्रतिदिन सुविधा होगी. इस सफर के लिए 800 रुपए प्रति यात्री देय होंगे. यह वहां सुबह 5 बजे रवाना होगा.