ETV Bharat / city

Resident Doctors Strike in Jodhpur : दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों का दो घंटे का कार्य बहिष्कार... - रेंजिडेंट्स ने किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार

दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प (Resident doctors clash with police) हो गई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई डॉक्टरों हिरासत में लिया है. रेजिडेंट डॉक्टरों के प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेट डॉक्टरों ने दो घंटे का कार्य (Jodhpur Resident doctors boycott work) बहिष्कार किया. जयपुर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला...

Resident Doctors Strike In Jodhpur
Resident Doctors Strike In Jodhpur
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 2:14 PM IST

जोधपुर. नीट पीजी काउं​सलिंग (NEET PG counselling protest) करवाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत (Resident Doctors Strike In Jodhpur) पूरे देश के रेजिडेंट डॉक्टरों के समर्थन में दिल्ली में चल रहे रेजिडेंट डॉक्टरों के प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेट डॉक्टरों ने दो घंटे का कार्य (Jodhpur Resident doctors boycott work) बहिष्कार किया.

पुलिस की कार्रवाई असहनीय : पुलिस की बर्बर कार्रवाई के विरोध में डॉक्टरों ने रैली निकाली और मेडिकल कॉलेज में नारेबाजी कर अपना विरोध जताया है. डॉक्टरों का कहना है कि नीट पीजी काउंसलिंग नहीं होने से रेजिडेंट डॉक्टर परेशान है. डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. इसका विरोध चल रहा है, लेकिन पुलिस ने जो कार्रवाई (Protest against police action on residents in Delhi) की है वह असहनीय है.

यह भी पढ़ें - Resident Doctors Strike in Rajasthan: 8 मेडिकल कॉलेजों के रेजीडेंट्स ने किया कार्य बहिष्कार

2 घंटे का कार्य बहिष्कार : मामले को लेकर दिल्ली में बनी सेंट्रल कमेटी के आह्वान पर आगे आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी. 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर वार्ड में नहीं गए और न ही इमरजेंसी सेवाएं दी. केंद्र सरकार नीट पीजी काउंसलिंग पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती है तो राज्य के रेजिडेंट भी एक बार फिर कार्य बहिष्कार पर उतरेंगे. इससे पहले 28 नवंबर से रेजिडेंट कार्य बहिष्कार (Resident Doctors Strike In Jodhpur) कर रहे थे और मरीजों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें - सफदरजंग अस्पताल में इमरजेंसी सहित सभी सेवाएं ठप, माफी पर अड़े डॉक्टर

राजधानी जयपुर में भी विरोध...

दिल्ली में नीट पीजी काउंसलिंग में देरी के विरोध में आंदोलन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में जयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर ने बुधवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान ओपीडी वार्ड में महज सीनियर डॉक्टर्स ने सेवाएं दी. जिसकी वजह से मरीजों को काफी देर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.

बीते करीब 1 महीने से नीट पीजी काउंसलिंग करवाने के लिए रेजिडेंट डॉक्टर्स राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहे हैं, जिसे विभिन्न राज्यों के डॉक्टर्स एसोसिएशन भी समर्थन दे रहे हैं. इसे लेकर दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर्स शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर्स पर दिल्ली पुलिस ने बल प्रयोग की कार्रवाई की, जिसके विरोध में जयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स भी 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर रहे हैं.

डॉक्टर्स के इस कार्य बहिष्कार के दौरान जयपुर के प्रमुख s.m.s. अस्पताल में ओपीडी की व्यवस्था चरमराती दिखी. यहां मौसमी बीमारी और रूटीन चेकअप के लिए आए सैकड़ों मरीजों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. उधर, जार्ड के अध्यक्ष डॉ. अमित यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस की बर्बरता पूर्वक की गई कार्रवाई से देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टर्स की गिरफ्तारी की भी निंदा करते हुए कहा कि जयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स विरोध स्वरूप 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं.

इससे पहले मंगलवार को जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के नेतृत्व में डॉक्टर्स ने s.m.s. मेडिकल कॉलेज से s.m.s. अस्पताल तक पैदल मार्च निकाला, और अस्पताल में जाकर विरोध प्रदर्शन किया था।

जोधपुर. नीट पीजी काउं​सलिंग (NEET PG counselling protest) करवाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत (Resident Doctors Strike In Jodhpur) पूरे देश के रेजिडेंट डॉक्टरों के समर्थन में दिल्ली में चल रहे रेजिडेंट डॉक्टरों के प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेट डॉक्टरों ने दो घंटे का कार्य (Jodhpur Resident doctors boycott work) बहिष्कार किया.

पुलिस की कार्रवाई असहनीय : पुलिस की बर्बर कार्रवाई के विरोध में डॉक्टरों ने रैली निकाली और मेडिकल कॉलेज में नारेबाजी कर अपना विरोध जताया है. डॉक्टरों का कहना है कि नीट पीजी काउंसलिंग नहीं होने से रेजिडेंट डॉक्टर परेशान है. डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. इसका विरोध चल रहा है, लेकिन पुलिस ने जो कार्रवाई (Protest against police action on residents in Delhi) की है वह असहनीय है.

यह भी पढ़ें - Resident Doctors Strike in Rajasthan: 8 मेडिकल कॉलेजों के रेजीडेंट्स ने किया कार्य बहिष्कार

2 घंटे का कार्य बहिष्कार : मामले को लेकर दिल्ली में बनी सेंट्रल कमेटी के आह्वान पर आगे आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी. 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर वार्ड में नहीं गए और न ही इमरजेंसी सेवाएं दी. केंद्र सरकार नीट पीजी काउंसलिंग पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती है तो राज्य के रेजिडेंट भी एक बार फिर कार्य बहिष्कार पर उतरेंगे. इससे पहले 28 नवंबर से रेजिडेंट कार्य बहिष्कार (Resident Doctors Strike In Jodhpur) कर रहे थे और मरीजों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें - सफदरजंग अस्पताल में इमरजेंसी सहित सभी सेवाएं ठप, माफी पर अड़े डॉक्टर

राजधानी जयपुर में भी विरोध...

दिल्ली में नीट पीजी काउंसलिंग में देरी के विरोध में आंदोलन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में जयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर ने बुधवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान ओपीडी वार्ड में महज सीनियर डॉक्टर्स ने सेवाएं दी. जिसकी वजह से मरीजों को काफी देर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.

बीते करीब 1 महीने से नीट पीजी काउंसलिंग करवाने के लिए रेजिडेंट डॉक्टर्स राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहे हैं, जिसे विभिन्न राज्यों के डॉक्टर्स एसोसिएशन भी समर्थन दे रहे हैं. इसे लेकर दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर्स शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर्स पर दिल्ली पुलिस ने बल प्रयोग की कार्रवाई की, जिसके विरोध में जयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स भी 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर रहे हैं.

डॉक्टर्स के इस कार्य बहिष्कार के दौरान जयपुर के प्रमुख s.m.s. अस्पताल में ओपीडी की व्यवस्था चरमराती दिखी. यहां मौसमी बीमारी और रूटीन चेकअप के लिए आए सैकड़ों मरीजों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. उधर, जार्ड के अध्यक्ष डॉ. अमित यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस की बर्बरता पूर्वक की गई कार्रवाई से देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टर्स की गिरफ्तारी की भी निंदा करते हुए कहा कि जयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स विरोध स्वरूप 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं.

इससे पहले मंगलवार को जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के नेतृत्व में डॉक्टर्स ने s.m.s. मेडिकल कॉलेज से s.m.s. अस्पताल तक पैदल मार्च निकाला, और अस्पताल में जाकर विरोध प्रदर्शन किया था।

Last Updated : Dec 29, 2021, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.