ETV Bharat / city

ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस ने बरामद की 5 अवैध पिस्टल, हथियार बेचने के आरोप में पकड़ा एक नाबालिग - Jodhpur police seized 5 illegal pistols

जोधपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत कार्रवाई करते हुए 5 अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद (Jodhpur police seized 5 illegal pistols) किए हैं. पिछले दिनों हुए फा​यरिंग प्रकरण में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर एक बाल अपचारी को भी गिरफ्त में लिया है. बाल अपचारी के घर से भी अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.

Jodhpur police seized 5 illegal pistols
नाबालिग बेच रहा शहर में अवैध हथियार
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 11:16 PM IST

जोधपुर. बदमाशों की ओर से फैशन के नाम पर अवैध हथियार रखने और फायरिंग कर दहशत फैलाने पर अंकुश लगाने के लिए जोधपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश शुरू किया है. एडीसीपी नाजिम अली के निर्देशन में गठित टीम ने राम मोहल्ला क्षेत्र में गत दिनों हुई फायरिंग प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उन्हें हथियार सप्लाई करने वालों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है.

डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि गत 20 फरवरी को राम मोहल्ला रोड पर हुई फायरिंग की घटना के आरोप में 4 आरोपी सन्नी हंस, रुद्राक्ष उर्फ विकास, रिक्की उर्फ विक्की फाईटर व विशाल जावा को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से 1 पिस्टल बरामद की गई. आरोपियों ने बताया कि पिस्टल प्रतापनगर के एक निवासी से ली थी. वह मध्य प्रदेश से अवैध हथियार खरीद कर जोधपुर में सप्लाई करता है.

पढ़ें: Karauli Police Big Action: अवैध हथियार के जखीरे के साथ इनामी बदमाश सहित 2 को दबोचा

पुलिस ने आरोपी से फोन करवा कर एक पिस्टल मंगवाई. जिसे बुलाया गया वह बाल अपचारी निकला. पुलिस ने उससे पिस्टल मय कारतूस बरामद किए हैं. उसे किला रोड से संरक्षण में लिया (Minor selling illegal weapons in Jodhpur) गया. बाल अपचारी के घर से 3 पिस्टल, एक देशी कटटा व 9 एमएम के दो कारतूस व एक देशी कट्टे का कारतूस बरामद किया गया. अब तक सभी मुलजिमों से 5 पिस्टल, एक देशी कटटा व चार कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके अलावा माता का थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में काम ली गई पिस्टल भी बरामद की है.

जोधपुर. बदमाशों की ओर से फैशन के नाम पर अवैध हथियार रखने और फायरिंग कर दहशत फैलाने पर अंकुश लगाने के लिए जोधपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश शुरू किया है. एडीसीपी नाजिम अली के निर्देशन में गठित टीम ने राम मोहल्ला क्षेत्र में गत दिनों हुई फायरिंग प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उन्हें हथियार सप्लाई करने वालों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है.

डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि गत 20 फरवरी को राम मोहल्ला रोड पर हुई फायरिंग की घटना के आरोप में 4 आरोपी सन्नी हंस, रुद्राक्ष उर्फ विकास, रिक्की उर्फ विक्की फाईटर व विशाल जावा को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से 1 पिस्टल बरामद की गई. आरोपियों ने बताया कि पिस्टल प्रतापनगर के एक निवासी से ली थी. वह मध्य प्रदेश से अवैध हथियार खरीद कर जोधपुर में सप्लाई करता है.

पढ़ें: Karauli Police Big Action: अवैध हथियार के जखीरे के साथ इनामी बदमाश सहित 2 को दबोचा

पुलिस ने आरोपी से फोन करवा कर एक पिस्टल मंगवाई. जिसे बुलाया गया वह बाल अपचारी निकला. पुलिस ने उससे पिस्टल मय कारतूस बरामद किए हैं. उसे किला रोड से संरक्षण में लिया (Minor selling illegal weapons in Jodhpur) गया. बाल अपचारी के घर से 3 पिस्टल, एक देशी कटटा व 9 एमएम के दो कारतूस व एक देशी कट्टे का कारतूस बरामद किया गया. अब तक सभी मुलजिमों से 5 पिस्टल, एक देशी कटटा व चार कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके अलावा माता का थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में काम ली गई पिस्टल भी बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.