जोधपुर. शहर में लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने नया फॉर्मूला निकाला है. जिसके तहत हर मोहल्ले में पुलिस 'कोरोना काल' के लिए पुलिस मित्र बना रही है. जो लोगों को बाहर निकलने पर पाबंद करेंगे और अगर कोई इस बात को नहीं मानते हैं तो उनके लिए पुलिस को सूचित भी करेंगे. जिससे कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पुलिस मित्र योजना पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार के निर्देश पर शुरू की गई है, जिसकी शुरुआत सदर कोतवाली थाना क्षेत्र से हुई है. इसके लिए बकायदा समाजसेवी मुकेश सोनी को पुलिस मित्र बनाकर पुलिस की ओर से एक आई कार्ड भी दिया है.सोनी को लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है.
ये पढ़ेंः जोधपुरः लोगों को घरों में रोकने के लिए गलियों में उतरे पुलिस अधिकारी
थानाधिकारी सुरेश चौधरी के अनुसार आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे से लॉक डाउन की पालना कराने की कवायद के चलते इस योजना को फलीभूत कराया जा रहा है. पुलिस मित्र लोगों को समझाइश कर लॉक डाउन की पालन कराने की संदेश देने के साथ-साथ जरूरतमंदों को भोजन इत्यादि के लिए भी सूचित करेंगे. उस आधार पर भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी.
ये पढ़ेंः भोपालगढ़: प्रार्थी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर राशन खत्म होने की दी झूठी शिकायत, एफआईआर दर्ज
सदर बाजार थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि, हर मोहल्ले में एक एक जागरुक व्यक्ति को पुलिस मित्र बनाया जा रहा है. वहीं पुलिस मित्र बनने के बाद समाजसेवी मुकेश सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करना जरूरी है और पुलिस ने हर मोहल्ले में जिस तरह से पुलिस मित्र नियुक्त करना शुरू किया है,उससे लगता है कि लॉक डॉउन को पूरी तरह सफल बनाएंगे. किसी को भी कोरोना वायरस का शिकार नहीं होने देंगे.