ETV Bharat / city

कुख्यात बदमाशों को पेशी पर ले जाना होगा आसान, पुलिस मुख्यालय से मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी

जोधपुर में सोमवार को जोधपुर पुलिस आयुक्तालय को पुलिस मुख्यालय ने एक बुलेट प्रूफ गाड़ी दी है. जिसका नाम पिजन रखा गया है. इस गाड़ी की खासियत ये है कि ये गाड़ी पूरी तरह बुलेट प्रूफ है. इसके साथ ही इस गाड़ी के पिछले हिस्से में कैमरा लगाया गया है, जिससे कि ड्राइवर के पास लगी स्क्रीन में गाड़ी के पीछे की तरफ होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

राजस्थान न्यूज, jodhpur news
जोधपुर पुलिस आयुक्तालय को पुलिस मुख्यालय की तरफ से मिली एक बुलेट प्रूफ गाड़ी
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 5:50 PM IST

जोधपुर. पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से पुलिस विभाग में निरंतर रूप से नए नवाचार किए जा रहे हैं. पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन हो जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में जोधपुर पुलिस आयुक्तालय को पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक बुलेट प्रूफ गाड़ी दी गई है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. इस गाड़ी की खासियत ये है कि ये गाड़ी पूरी तरह बुलेट प्रूफ है. इसके साथ ही इस गाड़ी के पिछले हिस्से में कैमरा लगाया गया है, जिससे कि ड्राइवर के पास लगी स्क्रीन में गाड़ी के पीछे की तरफ होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

जोधपुर पुलिस आयुक्तालय को पुलिस मुख्यालय की तरफ से मिली एक बुलेट प्रूफ गाड़ी

जोधपुर पुलिस आयुक्तालय को मिली पिजन एक हाईटेक गाड़ी है. ये पूर्ण रूप से बुलेट प्रूफ और वातानुकूलित है. इस गाड़ी में हार्डकोर बदमाशों की पेशी पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया जा सकेगा. जोधपुर शहर में कुछ सालों पहले ऐसे मामले सामने आए थे जिसमें पेशी पर लाने के दौरान कई अपराधी भाग छूटे और कुछ अपराधियों को बदमाशों ने छुड़ा लिया गया, लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल है.

राजस्थान न्यूज, jodhpur news
बुलेट प्रूफ गाड़ी का नाम रखा गया पिजन

वर्तमान समय में जोधपुर सेंट्रल जेल में कई कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर बंद हैं. जिन्हें पेशी पर दूसरे जिलों सहित राज्य में ले जाया जाता है. अब ऐसे अपराधियों को पिजन गाड़ी में ले जाया जाएगा. जिससे कि कड़ी सुरक्षा के बीच में पेशी में आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ जा सकेंगे. पिजन गाड़ी में अपराधियों के बैठने के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही गाड़ी के अंदर और पिछले हिस्से में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. कैमरों की मदद से ड्राइवर सारी गतिविधियों पर आसानी से नजर रख सकेगा.

पढ़ें- लॉरेन्स बिश्नोई का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार, 5 हजार का था इनाम

जोधपुर पुलिस मुख्यालय के आईपीएस राजेश मीणा ने बताया कि पिजन गाड़ी की मदद से कुख्यात बदमाशों और गैंगस्टर को कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी पर लाया और ले जाया जा सकेगा. पुलिस मुख्यालय की ओर से गाड़ी भेजने के बाद ही डीसीपी मुख्यालय राजेश मीणा ने पुलिस लाइन स्थित एमटी शाखा पहुंचे और गाड़ी को चेक कर उसके बारे में जानकारी ली.

डीसीपी मुख्यालय राजेश मीणा ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते अपराधियों को पेशी पर नहीं ले जाया जा रहा, लेकिन आने वाले समय में जब कोर्ट के आदेश अनुसार अपराधियों को पेशी पर बुलाया जाएगा, तब इस वाहन का प्रयोग किया जाएगा.

जोधपुर. पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से पुलिस विभाग में निरंतर रूप से नए नवाचार किए जा रहे हैं. पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन हो जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में जोधपुर पुलिस आयुक्तालय को पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक बुलेट प्रूफ गाड़ी दी गई है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. इस गाड़ी की खासियत ये है कि ये गाड़ी पूरी तरह बुलेट प्रूफ है. इसके साथ ही इस गाड़ी के पिछले हिस्से में कैमरा लगाया गया है, जिससे कि ड्राइवर के पास लगी स्क्रीन में गाड़ी के पीछे की तरफ होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

जोधपुर पुलिस आयुक्तालय को पुलिस मुख्यालय की तरफ से मिली एक बुलेट प्रूफ गाड़ी

जोधपुर पुलिस आयुक्तालय को मिली पिजन एक हाईटेक गाड़ी है. ये पूर्ण रूप से बुलेट प्रूफ और वातानुकूलित है. इस गाड़ी में हार्डकोर बदमाशों की पेशी पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया जा सकेगा. जोधपुर शहर में कुछ सालों पहले ऐसे मामले सामने आए थे जिसमें पेशी पर लाने के दौरान कई अपराधी भाग छूटे और कुछ अपराधियों को बदमाशों ने छुड़ा लिया गया, लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल है.

राजस्थान न्यूज, jodhpur news
बुलेट प्रूफ गाड़ी का नाम रखा गया पिजन

वर्तमान समय में जोधपुर सेंट्रल जेल में कई कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर बंद हैं. जिन्हें पेशी पर दूसरे जिलों सहित राज्य में ले जाया जाता है. अब ऐसे अपराधियों को पिजन गाड़ी में ले जाया जाएगा. जिससे कि कड़ी सुरक्षा के बीच में पेशी में आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ जा सकेंगे. पिजन गाड़ी में अपराधियों के बैठने के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही गाड़ी के अंदर और पिछले हिस्से में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. कैमरों की मदद से ड्राइवर सारी गतिविधियों पर आसानी से नजर रख सकेगा.

पढ़ें- लॉरेन्स बिश्नोई का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार, 5 हजार का था इनाम

जोधपुर पुलिस मुख्यालय के आईपीएस राजेश मीणा ने बताया कि पिजन गाड़ी की मदद से कुख्यात बदमाशों और गैंगस्टर को कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी पर लाया और ले जाया जा सकेगा. पुलिस मुख्यालय की ओर से गाड़ी भेजने के बाद ही डीसीपी मुख्यालय राजेश मीणा ने पुलिस लाइन स्थित एमटी शाखा पहुंचे और गाड़ी को चेक कर उसके बारे में जानकारी ली.

डीसीपी मुख्यालय राजेश मीणा ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते अपराधियों को पेशी पर नहीं ले जाया जा रहा, लेकिन आने वाले समय में जब कोर्ट के आदेश अनुसार अपराधियों को पेशी पर बुलाया जाएगा, तब इस वाहन का प्रयोग किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.