ETV Bharat / city

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डिकॉय ऑपरेशन में 30 लापरवाह पुलिसकर्मियों की हुई पहचान, कार्रवाई शुरू - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा हाल ही में किए गए डिकॉय ऑपरेशन में 30 लापरवाह पुलिसकर्मियों की हुई पहचान की गई है और सभी के विरुद्ध राजस्थान सेवा आचरण नियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अनुचित लाभ उठाने वाले हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं ईमानदारी से काम करने वाले कांस्टेबल को सम्मानित किया गया है.

Decoy operation in jodhpur, Jodhpur Police decoy operation
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डिकॉय ऑपरेशन में 30 लापरवाह पुलिसकर्मियों की हुई पहचान
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:44 PM IST

जोधपुर. शहर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा हाल में किए गए डिकॉय ऑपरेशन में अनियमितता सामने आने पर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने 30 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध राजस्थान सेवा आचरण नियम के तहत कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले हेड कांस्टेबल जगदीश को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा झालामंड सर्किल पर तैनात कांस्टेबल मनीष की ईमानदारी को ध्यान में रखते हुए उसे सम्मानित भी किया गया है.

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डिकॉय ऑपरेशन में 30 लापरवाह पुलिसकर्मियों की हुई पहचान

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बीते दिनों कुल 10 जगह पर डिकॉय ऑपरेशन किया गया. शहर के सारण नगर नाकाबंदी, फिदूसर चौपड़, 8 मील नाकाबंदी, डीपीएस सर्किल, झालामंड सर्किल, बायपास स्थित गोरा होटल के पास, आखलिया चौराहा, जालोरी गेट, अरोड़ा सर्किल, जैसलमेर बाईपास (राजीव गांधी थाना से चोखा गांव के बीच) पर दिन व रात के समय डिकॉय ऑपरेशन किया गया. इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी देखी गई. इसके अलावा उनके आचरण पर भी नजर रखी गई. किस तरह आमजन से व्यवहार रखते हैं और कौन-कौन अनुचित लाभ प्राप्त कर रहा है, इस पर विशेष ध्यान दिया गया.

पढ़ें- पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर विधायक रफीक खान ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने का किया घेराव

उन्होंने बताया कि कार्रवाई की प्रक्रिया के तहत चार्जशीट जारी की जाएगी और उसके बाद जांच भी होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के डिकॉय ऑपरेशन आगे भी लगातार जारी रहेंगे, जिससे पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे. गौरतलब है कि हाल ही में राज्य स्तर की टीम ने भी जोधपुर में डिकॉय ऑपरेशन किया था, जिसमें डांगियावास थाने की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए गए थे. इसके बाद मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर ने पहल करते हुए टीम बनाकर डिकॉय ऑपरेशन करवाया.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले भी हुए सम्मानित...

शुक्रवार को ही पुलिस कमिश्नर ने दोपहर बाद अपने कार्यालय में बीते माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इनमें डीएसटी टीम के अधिकारी अनिल यादव, पुलिसकर्मी श्याम सिंह, भानाराम, इमरान, दिनेश को मुस्तैदी से कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. इसके अलावा बिहार में आयोजित हुई शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने बंसीलाल को अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.

जोधपुर. शहर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा हाल में किए गए डिकॉय ऑपरेशन में अनियमितता सामने आने पर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने 30 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध राजस्थान सेवा आचरण नियम के तहत कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले हेड कांस्टेबल जगदीश को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा झालामंड सर्किल पर तैनात कांस्टेबल मनीष की ईमानदारी को ध्यान में रखते हुए उसे सम्मानित भी किया गया है.

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डिकॉय ऑपरेशन में 30 लापरवाह पुलिसकर्मियों की हुई पहचान

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बीते दिनों कुल 10 जगह पर डिकॉय ऑपरेशन किया गया. शहर के सारण नगर नाकाबंदी, फिदूसर चौपड़, 8 मील नाकाबंदी, डीपीएस सर्किल, झालामंड सर्किल, बायपास स्थित गोरा होटल के पास, आखलिया चौराहा, जालोरी गेट, अरोड़ा सर्किल, जैसलमेर बाईपास (राजीव गांधी थाना से चोखा गांव के बीच) पर दिन व रात के समय डिकॉय ऑपरेशन किया गया. इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी देखी गई. इसके अलावा उनके आचरण पर भी नजर रखी गई. किस तरह आमजन से व्यवहार रखते हैं और कौन-कौन अनुचित लाभ प्राप्त कर रहा है, इस पर विशेष ध्यान दिया गया.

पढ़ें- पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर विधायक रफीक खान ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने का किया घेराव

उन्होंने बताया कि कार्रवाई की प्रक्रिया के तहत चार्जशीट जारी की जाएगी और उसके बाद जांच भी होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के डिकॉय ऑपरेशन आगे भी लगातार जारी रहेंगे, जिससे पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे. गौरतलब है कि हाल ही में राज्य स्तर की टीम ने भी जोधपुर में डिकॉय ऑपरेशन किया था, जिसमें डांगियावास थाने की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए गए थे. इसके बाद मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर ने पहल करते हुए टीम बनाकर डिकॉय ऑपरेशन करवाया.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले भी हुए सम्मानित...

शुक्रवार को ही पुलिस कमिश्नर ने दोपहर बाद अपने कार्यालय में बीते माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इनमें डीएसटी टीम के अधिकारी अनिल यादव, पुलिसकर्मी श्याम सिंह, भानाराम, इमरान, दिनेश को मुस्तैदी से कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. इसके अलावा बिहार में आयोजित हुई शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने बंसीलाल को अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.