जोधपुर. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर के ग्रामीण पीपाड़ थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने तेल के टैंकर में परिवहन करते 70 लाख रुपये बाजार मूल्य का 1224 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. फिलहाल ग्रामीण पुलिस की टीम द्वारा अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर फरार हुए टैंकर चालक की तलाश शुरू की है. साथ ही यह भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त कहां से लाया गया था, इस बारे में भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
जोधपुर ग्रामीण पुलिस के अनुसार मुखबिर के जरिए जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण और पीपाड़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि पीपाड़ बोरुंदा स्टेट हाईवे पर भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त तेल के टैंकर में भर कर जोधपुर शहर और आसपास के इलाकों में सप्लाई होना है. जिस पर ग्रामीण एसपी राहुल बहारट के निर्देशानुसार पीपाड़ बोरुंदा स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी प्रारंभ की गई.
पढ़ें- जयपुर: गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
नाकाबंदी के दौरान प्राप्त सूचना अनुसार टैंकर के चालक ने नाकाबंदी से पहले ही वाहन को रोक दिया और अंधेरे में झाड़ियों का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा जब तेल के टैंकर का शटर खोल कर तलाशी ली गई, तो टंकी में कुल 84 कट्टे अवैध डोडा पोस्ट से भरे हुए पाए गए. जिनका वजन कुल 1224 किलोग्राम था. मामले के बाद पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवा कर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस टैंकर गाड़ी पर लिखे नंबर के अनुसार मालिक सहित चालक की तलाश में जुटी है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.