जोधपुर. जिले में चोरी-छिनैती और नकबजनी की वारदातें बढ़ रही हैं. शुक्रवार को पुलिस ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (two thieves arrest in jodhpur) कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरियां करते थे. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
खांडाफलसा थाना क्षेत्र में गत 27 नवंबर को बकरा मंडी रोड पर अज्ञात लोगों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने शादी में गए हुए परिवार के घर में घुसकर लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण को चोरी कर ले गए थे. इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अलग-अलग टीमों को लगाया और शुक्रवार को इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों अली हुसेन ओर हारुन को गिरफ्तार (Jodhpur police arrest) किया है.
थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था. इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों को जुटाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (two thieves arrest in jodhpur) किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.
थाना अधिकारी और पुलिस कमिश्नर आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी शादी विवाह सहित अन्य कामकाज के लिए घरों से बाहर निकलें तो वे संबंधित पुलिस थाने को इस संबंध में सूचना दें जिसके चलते पुलिस की ओर से निगरानी की जाए. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया है के वह अपने थाना क्षेत्रों में इस अभियान के संबंध में लोगों को जागरूक करें.