ETV Bharat / city

जालोरी गेट पर रोक के बावजूद भाजपाइयों को दिया प्रवेश...जानिए पूरा मामला

पिछले माह 2 व 3 मई को जोधपुर के जालोरी गेट पर झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद ने पूरे शहर को दंगों की भेंट चढ़ा दिया था. तब से यहां पुलिस जाप्ता तैनात है. सोमवार को जालोरी गेट चौराहे पर लगी शहीद बालमुकंद बिस्सा की मूर्ति को माला चढ़ाने को लेकर विवाद हो गया. हालांकि नोकझोक के बाद प्रवेश दे दिया (Police allowed BJP workers to enter Jalori Gate Jodhpur) गया. इससे पुलिस के उच्च अधिकारी नाराज हो गए.

Police allowed BJP workers to enter Jalori Gate Jodhpur
जालौरी गेट पर फिर फेल हुई पुलिस, रोक के बावजूद भाजपाइयों को दिया प्रवेश...जानिए पूरा मामला
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:32 PM IST

जोधपुर. एक माह पहले 2 व 3 मई को जालोरी गेट पर पुलिस की अदूरदर्शिता ने शहर को दंगों में धकेल दिया था. इसके बावजूद जोधपुर पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं है. इस चौराहा पर एक माह से भारी जाप्ता तैनात है. इसके बावजूद सोमवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की यात्रा के दौरान आयोजक इस बात को लेकर सड़क पर बैठ गए कि शहीद बालमुकंद बिस्सा की मूर्ति को माला पहनाए बगैर नहीं जाएंगे. हाथों में झंडे लिए बैठे लोगों की पुलिस से कहासुनी भी हुई.

हालांकि बाद में उन्हें जालोरी गेट सर्किल में प्रवेश दे दिया (Police allowed BJP workers to enter Jalori Gate Jodhpur) गया. इनमें पूर्व जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी की अगुवाई में चार जने गए और माला पहनाकर लौटे. इसका पता चलते ही डीसीपी वंदिता राणा ने एसीपी चक्रवर्तीसिंह व थानाधिकारी दिनेश लखावत को बीच सड़क जमकर फटकारा. इस दौरान जालोरी गेट सर्किल पर खड़े मीडियाकर्मियों को देख एसीपी चक्रवर्ती सिंह तेश में आ गए. पुलिस को भेज उन्हें हटाने को कहा.

जोधपुर. एक माह पहले 2 व 3 मई को जालोरी गेट पर पुलिस की अदूरदर्शिता ने शहर को दंगों में धकेल दिया था. इसके बावजूद जोधपुर पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं है. इस चौराहा पर एक माह से भारी जाप्ता तैनात है. इसके बावजूद सोमवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की यात्रा के दौरान आयोजक इस बात को लेकर सड़क पर बैठ गए कि शहीद बालमुकंद बिस्सा की मूर्ति को माला पहनाए बगैर नहीं जाएंगे. हाथों में झंडे लिए बैठे लोगों की पुलिस से कहासुनी भी हुई.

हालांकि बाद में उन्हें जालोरी गेट सर्किल में प्रवेश दे दिया (Police allowed BJP workers to enter Jalori Gate Jodhpur) गया. इनमें पूर्व जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी की अगुवाई में चार जने गए और माला पहनाकर लौटे. इसका पता चलते ही डीसीपी वंदिता राणा ने एसीपी चक्रवर्तीसिंह व थानाधिकारी दिनेश लखावत को बीच सड़क जमकर फटकारा. इस दौरान जालोरी गेट सर्किल पर खड़े मीडियाकर्मियों को देख एसीपी चक्रवर्ती सिंह तेश में आ गए. पुलिस को भेज उन्हें हटाने को कहा.

पढ़ें: जालोरी गेट हिंसा के मामले में गिरफ्तारी पर रोक, अनुसंधान अधिकारी को केस डायरी के साथ किया तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.