जोधपुर. अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि की पूजा की. जिसके बाद पीएम ने राम मंदिर की नींव भी रखी. इस दौरान देशभर में पुलिस अलर्ट पर रही. जोधपुर पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस पैदल गश्त कर रही है. जिससे की असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके और किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को ना बिगड़ने दिया जाए.
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. शहर के अखलिया चौराहा, सोजती गेट, जालोरी गेट सहित संवेदनशील इलाकों में 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाई हुई है. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शहर में सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े इसलिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. साथ ही जोधपुर से अभय कमांड कंट्रोल में साइबर एक्सपर्ट की टीम द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप पर भी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: भगवान श्रीराम के वंशज होने के दावा करने वाले जयपुर राजपरिवार ने रामद्वारा मंदिर में की पूजा
डीसीपी ने बताया कि सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी शहर में तैनात हैं. जो किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधी पर तुरंत एक्शन लेंगे. प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को भी गश्त के काम की मोनिटरिंग के लिए लगाया है. डीसीपी ने आम जनता से अपील की है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ही हर्षोल्लास मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें.