ETV Bharat / city

जोधपुर नगर निगम ने पूरा किया 5 लाख मास्क बांटने का लक्ष्य

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 8:40 PM IST

जोधपुर नगर निगम ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत 5 लाख मास्क बांटने के लक्ष्य को पूरा किया है. इस दौरान नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिसमें 5 लाख और मास्क बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

5 लाख मास्क बांटने का लक्ष्य, Target to distribute 5 lakh masks
जोधपुर नगर निगम ने पूरा किया मास्क बांटने का लक्ष्य

जोधपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन अभियान के तहत शहर में पांच लाख से अधिक मास्क वितरित करने का लक्ष्य पूरा हो चुका है. ऐसे में अब 5 लाख और मास्क बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने नो मास्क-नो एंट्री, नो मास्क-नो सर्विस अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत लोगों को मास्क के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया था. साथ ही मास्क ही सबसे बड़ी वैक्सीन है और सभी को मास्क का उपयोग करना चाहिए, इसकी जानकारी दी गई.

पढे़ंः कोविड-19 इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हुए मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती

नगर निगम ने विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और विभागों के साथ मिलकर अबतक 5 लाख के करीब मास्क वितरण किया है. तोमर ने बताया कि आमजन में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. साथ ही अब टोको-कोरोना रोको अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें बिना मास्क घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को टोकने के लिए आमजन को प्रेरित किया जा रहा है.

प्रदेश का पहला मास्क बैंक भी किया स्थापित

नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि शहर के प्रत्येक व्यक्ति तक मास्क पहुंचाने के लिए प्रदेश का पहला मास्क बैंक स्थापित किया गया. इस मास्क बैंक में विभिन्न प्रकार के मास्क रखे गए, जो आमजन को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही प्रत्येक सीएसआई कार्यालय, वार्ड सफाई निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से और मोबाइल मास्क वैन के माध्यम से शहर में लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है.

स्वयंसेवी संस्थाओं ने दिल खोलकर किया सहयोग

नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि नगर निगम ने विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से ही पांच लाख मास्क वितरित करने का लक्ष्य पूरा किया है. नगर निगम को लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन, जोधपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, मदर वर्ल्ड फाउंडेशन, पित्ती ग्रुप, निगम संवेदक संघ, फाइनेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया, जन जागरूकता मंच, सत्यमेव जयते, संभली ट्रस्ट, तंवर शिक्षण संस्थान, शुभदीप सेवा संस्थान सहित विभिन्न संस्थाओं में जिला प्रशासन ने नगर निगम को करीब 2 लाख 85 हजार मास्क दिए. नगर निगम ने अपने स्तर पर करीब तीन लाख मास्क आमजन को उपलब्ध करवाए हैं.

सरकारी विभागों के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स का भी रहा सहयोग

नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि शुरुआत में यह लक्ष्य काफी बड़ा नजर आ रहा था, लेकिन नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं और अन्य सरकारी विभाग जुड़ें और उसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स ने भी अपनी भागीदारी निभाई और कोरोना के प्रति जागरूकता लाने में बीएसएफ, एनडीआरएफ और आरएसी महिला बटालियन में भी पूरा सहयोग किया.

पढे़ंः पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

कोरोना जागरूकता के लिए हुए विभिन्न कार्यक्रम

नगर निगम रोहिताश्व तोमर ने बताया कि पिछले 2 महीने में निगम ने आमजन में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जन जागरूकता रैली, कैंडल मार्च, पतंग महोत्सव, साइकिल रैली, कार रैली, कैमल सफारी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

जोधपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन अभियान के तहत शहर में पांच लाख से अधिक मास्क वितरित करने का लक्ष्य पूरा हो चुका है. ऐसे में अब 5 लाख और मास्क बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने नो मास्क-नो एंट्री, नो मास्क-नो सर्विस अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत लोगों को मास्क के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया था. साथ ही मास्क ही सबसे बड़ी वैक्सीन है और सभी को मास्क का उपयोग करना चाहिए, इसकी जानकारी दी गई.

पढे़ंः कोविड-19 इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हुए मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती

नगर निगम ने विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और विभागों के साथ मिलकर अबतक 5 लाख के करीब मास्क वितरण किया है. तोमर ने बताया कि आमजन में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. साथ ही अब टोको-कोरोना रोको अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें बिना मास्क घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को टोकने के लिए आमजन को प्रेरित किया जा रहा है.

प्रदेश का पहला मास्क बैंक भी किया स्थापित

नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि शहर के प्रत्येक व्यक्ति तक मास्क पहुंचाने के लिए प्रदेश का पहला मास्क बैंक स्थापित किया गया. इस मास्क बैंक में विभिन्न प्रकार के मास्क रखे गए, जो आमजन को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही प्रत्येक सीएसआई कार्यालय, वार्ड सफाई निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से और मोबाइल मास्क वैन के माध्यम से शहर में लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है.

स्वयंसेवी संस्थाओं ने दिल खोलकर किया सहयोग

नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि नगर निगम ने विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से ही पांच लाख मास्क वितरित करने का लक्ष्य पूरा किया है. नगर निगम को लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन, जोधपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, मदर वर्ल्ड फाउंडेशन, पित्ती ग्रुप, निगम संवेदक संघ, फाइनेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया, जन जागरूकता मंच, सत्यमेव जयते, संभली ट्रस्ट, तंवर शिक्षण संस्थान, शुभदीप सेवा संस्थान सहित विभिन्न संस्थाओं में जिला प्रशासन ने नगर निगम को करीब 2 लाख 85 हजार मास्क दिए. नगर निगम ने अपने स्तर पर करीब तीन लाख मास्क आमजन को उपलब्ध करवाए हैं.

सरकारी विभागों के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स का भी रहा सहयोग

नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि शुरुआत में यह लक्ष्य काफी बड़ा नजर आ रहा था, लेकिन नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं और अन्य सरकारी विभाग जुड़ें और उसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स ने भी अपनी भागीदारी निभाई और कोरोना के प्रति जागरूकता लाने में बीएसएफ, एनडीआरएफ और आरएसी महिला बटालियन में भी पूरा सहयोग किया.

पढे़ंः पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

कोरोना जागरूकता के लिए हुए विभिन्न कार्यक्रम

नगर निगम रोहिताश्व तोमर ने बताया कि पिछले 2 महीने में निगम ने आमजन में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जन जागरूकता रैली, कैंडल मार्च, पतंग महोत्सव, साइकिल रैली, कार रैली, कैमल सफारी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.