जोधपुर. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया देश व दुनिया में चर्चा में है. शुक्रवार को सिसोदिया के घर सीबीआई रेड के बाद से वह विपक्ष के निशाने पर हैं. लेकिन इससे जोधपुर के एक मनीष सिसोदिया भी खासे परेशान हैं. क्योंकि उनका भी ट्विटर एकाउंट वेरिफाइड है. ऐसे में उन्हें भी लगातार ट्रोल किया जा रहा (Jodhpur man trolled on social media) है. उन्हें इस रेड को लेकर टैग किया जा रहा है.
जबकि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और जोधपुर में कार्यरत मनीष सिसोदिया का हैंडल एड्रेस अलग-अलग है. लेकिन वेरिफाइड दिखते ही लोग कमेंट पोस्ट और टैग कर रहे हैं. जबकि पेशे से सरकारी फार्मासिस्ट मनीष ने अपना फोटो भी लगा रखा है. लेकिन लोग बिना देखे ही उन्हें ट्विट कर रहे हैं. मनीष ने बताया कि जब से सीबीआई की रेड पड़ी है, पॉलिटिकल पार्टिज की आईटी सेल भी अपने ट्विट में मुझे टैग कर रही हैं. भद्दे कमेंट भी आ रहे हैं. इससे मैं काफी परेशान हूं. उल्लेखनीय है कि सीबीआई द्वारा दिल्ली के शिक्षा मंत्री के घर पर रेड डालने के बाद से मनीष सिसोदिया सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं.
पढ़ें: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया से जुड़े मामले, CBI ने लखनऊ के विभूति खंड में की छापेमारी