जोधपुर. रातानाड़ा थाना क्षेत्र से 7 फरवरी को जिस 16 वर्षीय नाबालिग की गुमशुदगी (Jodhpur girl missing case) दर्ज हुई थी, उस मामले में नया मोड़ आया है. नाबालिग के साथ ज्यादती की बात भी सामने आई है. हालांकि यह घटना कुछ समय पहले की है. नाबालिग ने अपनी मां से इसकी शिकायत की तो उसने चुप करवा दिया.
इस पर परेशान नाबालिग बिना बताए घर से निकली और सूरत में रहने वाली अपनी बहन के पास पहुंची. नाबालिग ने अपनी बहन को बताया कि मां ने जिस घर में काम के लिए भेजा था. वहां एक अंकल ने उसके साथ ज्यादती की. नाबालिग ने बताया कि घटना के संबंध में मां को जानकारी दी तो उन्होंने चुप रहने को कह दिया. छोटी बहन की बात सुनने के बाद बड़ी बहन उसे सूरत में ही महिला थाने लेकर पहुंची.
सूरत पुलिस ने रातानाड़ा थाना पुलिस को सूचित किया जिसके बाद उसे जोधपुर लाया गया. बीते 3 दिन से पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है. खुद डीसीपी भुवन भूषण यादव घंटों थाने में बैठकर पीड़िता से घटना की जानकारी ली. बुधवार को भी उन्होंने इस मामले में शाम को करीब दो घंटे थाने में बिताए. जानकारी के अनुसार रातानाड़ा स्थित पॉश कॉलोनी में पीड़िता की मां ने उसे काम पर भेजा था. यहां काम करते समय ही करीब 55 वर्षीय बुजुर्ग ने उसके साथ ज्यादती की. आरोपी व्यक्ति से भी पुलिस ने पूछताछ की है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
पढ़ें. Kidnapping in Dholpur : युवक का अपहरण कर बदमाशों ने की जमकर मारपीट, बीहड़ में अधमरा छोड़कर हुए फरार
आरोपी रसूखदार पूछताछ में मुकराः सूत्रों की मानें तो आरोपी रसूखदार है. उससे पूछताछ में वह आरोप नकार रहा है. जबकि अब यह पॉक्सो का मामला है. इसके बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. पुलिस तीन दिन से जांच कर रही है. जबकि इस तरह के दूसरे मामले में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाता है.