जोधपुर. जिले में 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए गुरुवार शाम को कोविशिल्ड वैक्सीन पहुंची. कोविशिल्ड की 36070 वैक्सीन की डोज जोधपुर पहुंची है. हालांकि, पहले तय की गई डोज से यह कम है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकता अनुसार आगे आवंटन होता रहेगा.
वैक्सीन के पहुंचने पर विधायक मनीषा पवार, जिला परिषद के सीईओ डॉ. इंद्रजीत यादव, सीएमएचओ डॉ. बलवन्त मंडा, संयुक्त निदेशक डॉक्टर जोगेश्वर प्रसाद, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह एवं आरसीएच कौशल दवे ने अगवानी की. विधायक ने वैक्सीन बॉक्स की पूजा कर स्टोरेज में रखवाया.
पढ़ें- राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 281 नए मामले आए सामने, 2 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 3,14,372
सीएमएचओ डॉ. बलवंत बंडा ने बताया कि प्रतिदिन 100 लोगों को एक सेंटर पर वैक्सीन लगेगी. 16 जनवरी को 9 जगह पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू होगा. इनमें चार स्थान ग्रामीण क्षेत्र के हैं. उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुसार जोधपुर को वैक्सीन का आवंटन होगा. उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में वैक्सीन सभी प्रबुद्ध लोग अपने-अपने विभागों के लगाएंगे तो लोगों को मोटिवेट करने में आसानी रहेगी.
आरसीएचओ डॉक्टर कौशल दवे के ने बताया कि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों को भी वैक्सीन लगेगी. जोधपुर में कुल अलग-अलग चरण में 250 साइट तैयार की गई है, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर एक साथ टीकाकरण के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा. अगर एक साथ बड़ा टीकाकरण शुरू होता है तो प्रतिदिन 25 हजार लोगों को भी टीके लगाए जा सकेंगे. शुरुआती दौर में 127 जगह निर्धारित की गई है.
28 दिन बार दूसरी डोज
16 जनवरी को वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होगा. इसके बाद यह सप्ताह में 4 दिन तक चलेगा. 28 दिन बाद टीका लगवाने वाले व्यक्ति को दूसरी डोज लगाई जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि जो 36000 जोधपुर का आवंटित हुई है, इसके चलते 18000 लोगों को पहले चरण में डोज लगाई जाएगी ताकि अगली डोज के लिए इंतजार नहीं करना पड़े. इस दौरान अगर बीच में वैक्सीन और आवंटन हो जाता है तो लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.