जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से ब्यूरोक्रेसी में किए गए बदलाव के बाद सेामवार को जोधपुर शहर में अधिकारियों ने पदभार ग्रहण करना शुरू कर दिया है. सेामवार को संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने करीब दो माह से खाली पड़े जोधपुर संभागीय आयुक्त का पद भार ग्रहण किया. इस मौके पर डॉ. शर्मा ने कहा कि संभाग के छह जिलों में सरकार की योजनाएं धरातल पर लागू हों, यह उनकी प्राथमिकता होगी.
साथ ही डॉ. शर्मा ने सरकारी कर्मचारियों को भी संदेश दे दिया कि जिसे जो काम दिया गया है, वो अपना काम पूर्ण रूप से करें. उन्होने कहा कि इसके अलावा प्रशासनिक कर्मचारी अमले को जो काम मिला हुआ है, वह अपना काम पूर्ण रूप से करे. इसकी पालना करवाना उनका प्रयास रहेगा, जिससे आमजन के काम नहीं अटकें.
पढ़ें- दौसा : नवनियुक्त एसपी-कलेक्टर ने संभाला पदभार, क्या कहा खुद सुनिये...
इसी तरह से जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने प्रकाश राजपुरोहित से जोधपुर कलेक्टर पद का कार्यभार ग्रहण किया. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जोधपुर राज्य का दूसरा बड़ा शहर है और ग्रामीण क्षेत्र भी काफी विस्तृत है. वर्तमान में कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं, लेकिन रिकवरी रेट भी बहुत अच्छी है. ऐसे में जो भी चुनौती प्रशासन के सामने आएगी, उसके लिए टीम तैयार की जाएगी. यहां की मेडिकल व्यवस्थाओं को और ज्यादा मजबूत कर कोरोना का मुकाबला करेंगे.
पढ़ें- जयपुर कलेक्टर का चार्ज लेने के लिए नेहरा को करना पड़ा डेढ़ घंटे इंतजार, जानें क्यों
कलेक्टर ने कहा कि हमें यही सोचना है कि अब हमें कोराना के साथ जीना है. यही मानकर काम करेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ अन्य योजनाओं व प्रमुख कार्यों का क्रियान्वयन भी प्रमुख जिम्मेवारी होगी. गौरतलब है कि संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा 2006 में जोधपुर में प्रशिक्षु आईएएस के रूप में उपखंड अधिकारी के रूप में यहां काम कर चुके हैं.