जोधपुर. शहर में जिला प्रसाशन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार कवायद कर रहा है. इसके अलावा प्रशासन की नजर अब उन 394 लोगों पर टिकी है. जिन्हें होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है. इनमें 370 को होम आइसोलेशन में और 24 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बनाए गए सेंटर में रखा गया है.
इन सब के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि समय निकलने के साथ खासतौर से जो 24 लोग सीधे पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हैं उनमें लक्षण बढ़ सकते हैं. ऐसे में उन्हें घर से दूर रखा गया है. लेकिन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बनाए गए सेंटर में सुविधाओं की कमी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं. इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि हम उन सभी लोगों के फीडबैक के आधार पर उनके लिए सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं.
पढ़ें- CORONA से जंग : राजधानी जयपुर को सेनेटाइज करने निकले विधायक और निगम प्रशासक
उन्होंने बताया कि वहां रह रहे लोगों को इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है. उनका मनोरंजन हो सके इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा उनके खाने-पीने में बेसिक जो लेते हैं, वो भी उनकी पसंद से उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे कि वो स्वस्थ रहें.
स्वास्थ विभाग के अनुसार क्वॉरेंटाइन में रह रहे सभी लोगों को घर भेजने से पहले एक बार फिर जांच करवाई जाएगी. लेकिन इसमें अभी समय लगेगा. इसी तरह होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों के घरों तक भी आवश्यक सामग्री पहुंच सके, इसके लिए प्रयास करवाए जा रहे हैं.