ETV Bharat / city

जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों ने वेतन कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन - जोधपुर डिस्कॉम

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने वेतन कटौती को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी बात नहीं सुनी गई तो आंदोलन किया जाएगा.

राजस्थान न्यूज  JDVVNL employee protested
जोधपुर डिस्कोम के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:23 PM IST

जोधपुर. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारी वेतन में कटौती किए जाने से नाराज हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जोधपुर डिस्कॉम ने प्रसारण निगम के आदेश नहीं माने और उनके वेतन में कटौती की. इसको लेकर उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा है.

जोधपुर डिस्कोम के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

भारतीय मजदूर संघ महामंत्री लवजीत सिंह ने कहा कि प्रसारण निगम के किसी भी कर्मचारी की वेतन कटौती नहीं की गई जबकि जोधपुर डिस्कॉम ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है, जो पूरी तरह से गलत है. भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री लवजीत सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कर्मचारियों ने पुराने कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. लवजीत सिंह पंवार ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम प्रबंधन लगातार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रहा है. कोरोना के समय में सभी कर्मचारियों ने प्रबंधन का सहयोग किया लेकिन प्रबंधन ने उनके वेतन में कटौती कर दी.

यह भी पढ़ें. राहत भरी खबर : 20 हजार से अधिक आबादी वाले इस क्षेत्र में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं...

लवजीत सिंह का आरोप है कि इसके अलावा प्रबंधन उनके कई जायज मांगों को भी पूरा नहीं कर रहा है. जिसको लेकर कर्मचारी नाराज हैं. सिंह ने कहा कि अगर समय रहते प्रबंधन इन सभी मसलों पर निर्णय लिया है तो आंदोलन आगे बढ़ाना होगा और जयपुर तक पहुंचाना होगा.

भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में कर्मचारियों ने प्रदर्शन के बाद जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंधक को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की भी मांग की है.

जोधपुर. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारी वेतन में कटौती किए जाने से नाराज हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जोधपुर डिस्कॉम ने प्रसारण निगम के आदेश नहीं माने और उनके वेतन में कटौती की. इसको लेकर उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा है.

जोधपुर डिस्कोम के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

भारतीय मजदूर संघ महामंत्री लवजीत सिंह ने कहा कि प्रसारण निगम के किसी भी कर्मचारी की वेतन कटौती नहीं की गई जबकि जोधपुर डिस्कॉम ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है, जो पूरी तरह से गलत है. भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री लवजीत सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कर्मचारियों ने पुराने कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. लवजीत सिंह पंवार ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम प्रबंधन लगातार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रहा है. कोरोना के समय में सभी कर्मचारियों ने प्रबंधन का सहयोग किया लेकिन प्रबंधन ने उनके वेतन में कटौती कर दी.

यह भी पढ़ें. राहत भरी खबर : 20 हजार से अधिक आबादी वाले इस क्षेत्र में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं...

लवजीत सिंह का आरोप है कि इसके अलावा प्रबंधन उनके कई जायज मांगों को भी पूरा नहीं कर रहा है. जिसको लेकर कर्मचारी नाराज हैं. सिंह ने कहा कि अगर समय रहते प्रबंधन इन सभी मसलों पर निर्णय लिया है तो आंदोलन आगे बढ़ाना होगा और जयपुर तक पहुंचाना होगा.

भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में कर्मचारियों ने प्रदर्शन के बाद जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंधक को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.