जोधपुर. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल का दो दिवसीय दौरा रविवार को पूरा हो गया. शनिवार को पांच सितारा होटल में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिन प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई, उनको लेकर रविवार को बैठक का आयोजन हुआ. मीडिया से बातचीत के दौरान धारीवाल ने कहा कि जोधपुर में एलिवेटेड रोड की जगह दूसरे विकल्प देखे जाएंगे. हमारा प्रयास होगा कि शहर का यातायात सुगम हो. इसके लिए प्रमुख चौराहों को ट्रेफिक लाइट से मुक्त किया जाए. हैरिटेज लुक को वापस लाने के लिए बडी योजना बनाई गई है.
उन्होंने कहा कि सरकार कि अगले 3 सालों में 3 से 4000 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है. मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद मार्च तक 1000 करोड़ के काम शुरू हो जाएंगे. धारीवाल ने कहा कि योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सामने से पूरी तिराहे तक के भवनों को हैरिटेज लुक दिया जाएगा. घंटाघर से मेहरानगढ तक ब्लू कोरोडोर विकसित होगा. मेहरानगढ जाने वाले रास्ते को चौडा किया जाएगा. एक और रास्ता भी तैयार किया जाएगा.
जोधपुर में पूर्व में चलने वाली एक सर्कुल ट्रेन के ट्रैक पर मिनी बसें चलाने को लेकर सर्वे किया जाएगा. मंडोर गार्डन पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे. कायालाना झील पर एक किलोमीटर लंबा पार्क बनेगा, झील के पानी को आगे ले जाकर एक वॉटर फॉल बनाया जाएगा. बाईजी के तालाब पर एक बावडी बनेगी और एक छोटा बाजार विकसित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: आजादी के 74 साल बाद इस गांव में पहली बार पहुंची रोडवेज बस...ग्रामीणों ने बैंड बजाकर किया स्वागत
इसी तरह से गुलाब सागर पर काम होगा. घंटाघर की दुकानों पर कैफेटेरिया खोले जाएंगे. जोधपुर में ऑडिटोरियम व कन्वेंशन हॉल बनाने को लेकर लंबे समय से प्रयास चल रहे है. भाजपा काल में भी घोषणा हुई. अब नगरीय विकास मंत्री इसके लिए पोलेाटेक्निक या जेएनवीयू की जमीन दोनों में से एक पर बनाने की बात कही है.