जोधपुर. जिले में स्थित राजस्थान उच्च न्यायलय में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने वकीलों की प्रैक्टिस को लेकर नए नियम लागू करने की तैयारी कर ली है. इसके चलते बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने देश के सभी बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर होने वाले चुनाव पर रोक लगा दी है.
बता दें कि नए चुनाव से पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया वकीलों की कल्याणा अर्थ और उनके प्रैक्टिस से को लेकर कई बड़े निर्णय लेने जा रही है. इसके तहत हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने से पहले दो साल तक तालुका और जिला अदालतों में वकील का प्रयास करना जरूरी होगा, जिससे कि वह ट्रायल कोर्ट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सके. इसी तरह से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू करने से पहले दो साल का हाई कोर्ट में प्रैक्टिस का अनुभव होना भी जरूरी होगा.
पढ़ेंः राजस्थान यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के चुनाव 4 दिसंबर को, सीनियर और जूनियर टीचर्स में दिख रही टक्कर
इसी तरह के कई अन्य निर्णय बार काउंसिल ऑफ इंडिया आने वाले दिनों में लेगी इसके चलते चुनाव पर रोक लगाई गई है. बता दें कि जोधपुर हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया वकीलों की संवैधानिक संस्था है और काउंसिल का निर्णय सर्वमान्य होता है. फिलहाल बीसीआई के इस आदेश के बाद दिसंबर में राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव नहीं हो सकेंगे.