जोधपुर. जेएनवीयू छात्र संगठन चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को होगा. इससे पहले तीनों संगठनों ने अपनी-अपनी घोषणाएं जारी कर (election manifesto released by student unions) दीं. सभी ने छात्र हितों की बात की है. जेएनवीयू के 6 परिसर में अलग-अलग संकाय के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बार तीनों छात्र संगठनों ने अपने-अपने पूरे पैनल मैदान में उतारे हैं.
साथ ही एबीवीपी व एसएफआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने पुलिस व प्रशासन के एनएसयूआई के सहयोग में सरकार पर दुरूपयोग का आरोप लगाया है. राजवीर सिंह बांता और एसएफआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि उनका नांमाकन खारिज करवाने में भी सरकार ने दबाव बनाया था. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन को पता था कि ऐसा करने से परेशानी होगी. एबीवीपी ने हाल ही में हॉकी टीम व पेपर लीक प्रकरण को भी भूना रही है. इन मुद्दों को संगठन ने जोर-शोर से उठाया था. विश्वविद्यालय सहित शहर के सभी कॉलेज में मतदान शुक्रवार सुबह 8 बजे से 1 बजे तक (JNVU student Union election voting on 26th August) चलेगा.
पढ़ें: JNVU छात्र संघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आपस में भिड़े छात्र, पुलिस ने भांजी लाठियां
एबीवीपी: प्रदेश मंत्री अविनाश खारा ने बताया कि हमारे संगठन का कोई विजयी प्रत्याशी अपने गाड़ी पर नेमप्लेट नहीं लगाएगा. सभी परिसरों में कैंटिन और ईमित्र की सुविधा उपलब्ध करवााएंगे. इसके अलावा थ्री-पी कंसेप्ट पर काम करेंगे यानी की प्रवेश, परीक्षा व परिणाम समय पर आए. इसके लिए विश्वविद्यालय में एकेडेमिक कलैंडर जारी करवाएंगे. शौचालयों की मरम्मत करवाई जाएगी. गर्ल्स कैंपस में सेनेटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन लगवाने के प्रयास और कॉमन गर्ल्स रूम स्थापित करवाएंगे.
पढ़ें: जेएनवीयू में अध्यक्ष पद के लिए जाट और राजपूत प्रत्याशियों में मुकाबला, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण
एसएफआई: अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता होगी कि मूक बधिर भाइयों के लिए आडियो विजुअल बेस्ड लाइब्रेरी की स्थापना करवाएंगे. छात्र विश्वविद्यालय परिसर के बाहर लाइब्रेरी में पढ़ते हैं, ऐसी व्यवस्था विश्वविद्यालय परिसर में ही करवाएंगे. कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में कैंटीन व लाइब्रेरी का समय बढ़ाने के अलावा गांव से आने वाली छात्राओं के लिए नजदीक में बस स्टेंड की सुविधा पर काम करेंगे.
पढ़ें: जेएनवीयू में अध्यक्ष व महासचिव पद पर होगा त्रिकोणीय संघर्ष, प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी
एनएसयूआई: अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि बालिकाओं के लिए सरकार स्कूली शिक्षा निःशुल्क दे रही है, तो यह व्यवस्था कॉलेज स्तर पर भी लागू करवाने का प्रयास करेंगे. विश्वविद्यालय के प्रत्येक कैंपस में कैंटिन व ईमित्र की सुविधा जरूरी है. ईमित्र लगने से छात्रों को आनलाइन फार्म भरने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. दिव्यांग छात्र जो छात्रावास में रहते हैं उनके लिए निःशुल्क बस व्यवस्था उपलब्ध करवाना प्राथमिकता में होगा. अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री से मिलकर महाविद्यालय में भी निःशुल्क शिक्षा की वकालत करूंगा.