जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह के दौरान हुए हंगामे से उठा विवाद (Uproar in JNVU convocation ceremony) अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस के बाहर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल सिंह भाटी के नेतृत्व में रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों ने धरना दिया.
आंदोलन की दी चेतावनी : समर्थकों ने सरकार से मांग की है कि गिरफ्तार किए गए कर्मचारी नेता मोहन सिंह और छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएं. छात्रों ने इस बात को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई कि राज्यपाल के आदेश के बावजूद कुलपति अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में नीतिगत निर्णय ले रहे हैं, जो गलत है. छात्रों ने चेतवानी दी है कि अगर समय रहते सरकार नहीं चेती तो आंदोलन (JNUV Student Leader Supporters protest) किया जाएगा.
गौरतलब है की 27 जनवरी को हुए दीक्षांत समारोह में हंगामे के बाद पुलिस ने छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी और कर्मचारी नेता मोहन सिंह को राजकार्य में बाधा, शांति भंग और महिलाओं के साथ अभद्रता करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दोनों ने अभी तक जमानत नहीं ली. भाटी के समर्थकों की ओर से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि छात्र नेता जेल में भूख हड़ताल कर रहा है. लेकिन जेल प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की.
जनवरी तक की पेंशन दे चुके हैः विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि पेंशनर्स को दिसंबर तक की पेंशन दी जा चुकी है, इसके बावजूद अनावश्यक बकाया पेंशन बताकर हंगामा किया गया. खुद कुलपति डॉक्टर पीसी त्रिवेदी ने कहा कि सिर्फ एक चालू माह की पेंशन बकाया है जो नियत समय के साथ दे दी जाएगी. जबकि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय में कई महीनो की पेंशन बकाया है.