जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी और कर्मचारी नेता मोहन सिंह का आठवें दिन अनशन समाप्त हो गया. मंगलवार रात को जिला प्रशासन, विश्वविद्यालय प्रशासन और भाजपा नेताओं के प्रयास से हुई सकारात्मक वार्ता के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में दोनों ने अपना अनशन समाप्त करने की घोषणा (JNUV Student Leader Announcement to end fast) कर दी.
छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी ने बताया कि विश्वविद्यालय को जिन मांगों से अवगत कराया गया था. उन पर काफी सहमति हुई है. अगले वर्ष से छात्रों के लिए 30 फ़ीसदी सीटें बढ़ेंगी. इसके अलावा रिवेल में जो छात्र फेल हो रहे हैं, उसको लेकर भी बात हुई है. उन्होंने कहा कि छात्र हितों के लिए मैं हमेशा लड़ता रहूंगा. इसी तरह से पूर्व कर्मचारी मोहन सिंह ने कहा कि काफी परेशान थे. लेकिन अब प्रशासन ने हमारी बात सुनी है. हमें उम्मीद है कि सभी पूर्व कर्मचारियों को समय पर पेंशन और भत्ते मिलते रहेंगे. इस वार्ता में जिला प्रशासन की ओर से एडीएम, विश्वविद्यालय की ओर से वित्तीय सलाहकार और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जगतराम जोशी सहित अन्य लोग शामिल हुए.
बता दें 27 जनवरी को हुए विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में ज्ञापन देने आए छात्र नेता और कर्मचारी नेताओं की ओर से हुए हंगामे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से रातानाडा थाने में मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद गिरफ्तारी हुई. रविंद्र सिंह और मोहन सिंह ने 1 फरवरी से जेल में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी. जमानत नहीं ली. 2 दिन पहले उन्हें जेल से अस्पताल शिफ्ट किया गया. इसके बाद से लगातार वार्ता के प्रयास चल रहे थे. मंगलवार रात को वार्ता सफल हुई. अब दोनों की ओर से जमानत को लेकर याचिका लगाई जाएगी.
निम्न बिंदुओं पर बनी सहमति
- पेंशन हर माह 12 व 15 के बीच नियमित तौर पर मिलेगी.
- दोनों DA का एरियर 8 प्रतिशत जो बकाया है. वह कल से ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों के खातों में डाल दिया जाएगा.
- सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी का पैसा जो तकरीबन 3 से 4 वर्ष से बकाया है. वह हर माह 20 व्यक्तियों के खातों में डाल दिया जाएगा. पिछले 3 माह से जो पूर्व में वार्ता हो चुकी है. उसके आधार पर 12 व्यक्तियों का बकाया है. अब पांच व्यक्तियों को हर माह इसी प्रक्रिया के आधार पर उनके खाते में भुगतान कर दिया जाएगा.
- सामान्य सीटें 30 फीसदी बढ़ाने का आश्वासन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दिया गया है
- पुनर्मूल्यांकन करने पर नंबर कम होते थे. अब उस प्रावधान को समाप्त कर दिया जाएगा.
- वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी का निलंबन तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाएगा.