जोधपुर. मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर रातानाडा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. शिकारगढ़ इलाके के एक सैलून से मंगलवार को 3 महिलाओं सहित एक युवक को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया है.
एसीपी दरजाराम ने बताया कि शिकारगढ़ इलाके में क्लासिक यूनिसेक्स सैलून में वेश्यावृत्ति और गलत काम की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर दबिश दी गई. 3 महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इन पर पीटा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार की गई तीनों महिलाएं नार्थ ईस्ट की रहने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: CO को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड करने वाली महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक शिकारगढ़ में क्लासिक यूनिसेक्स नाम के सैलून में गलत काम होने की जानकारी मिली थी. इनके जोधपुर में दो-तीन जगह पर सैलून की भी सूचना मिली. लॉकडाउन में भी चोरी छुपे सैलून का संचालन कर अनैतिक काम की जानकारी मिली थी.
यह भी पढ़ें: कोविड में कालाबाजारी : बिना MRP के पल्स ऑक्सीमीटर बेचने पर कार्रवाई...575 ऑक्सीमीटर जब्त
सैन्य सूत्रों का कहना है कि पिछले कई दिनों से एयरफोर्स और शिकारपुर क्षेत्र में चलने वाले इस सेलून पर नजर रखी जा रही थी. लॉकडाउन के दौरान भी यहां लोगों की आवाजाही चल रही थी. सैन्य क्षेत्र होने से यहां खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं. माना जा रहा है कि इस तरह की गतिविधियों से ही सैनिक या सैन्य अधिकारी हनी ट्रैप का शिकार होते हैं.