ETV Bharat / city

Protest in Jodhpur : मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने भड़के डिस्कॉम कर्माचारी, किया कार्य बहिष्कार

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 6:02 PM IST

विद्युत विभाग के एक अभियंता के साथ मारपीट मामले में आरोपी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की गिरफ्तारी नहीं किए जाने को लेकर और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर डिस्कॉम कर्मचारियों ने जोधपुर जिले में सोमवार को 2 घंटे तक कार्य का बहिष्कार (Discom employees boycott work) किया.

Discom employees boycott work
प्रदर्शन करते डिस्कॉम कर्मचारी

जोधपुर. पिछले दिनों धौलपुर में विद्युत विभाग के एक अभियंता के साथ हुई मारपीट के मामले में मुख्य अभियुक्त की अभी तक गिरफ्तारी नहीं किए जाने एवं आए दिन डिस्कॉम के कर्मचारियों के साथ होने वाली मारपीट के विरोध में सोमवार को जोधपुर डिस्कॉम मुख्यालय पर कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार (Discom employees boycott work) किया. भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में डिस्कॉम के इंजीनियर लेखा शाखा व अन्य शाखाओं के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार में हिस्सा लिया.

कर्मचारियों ने बताया कि धौलपुर में हुई घटना के मुख्य अभियुक्त जिन को नामजद भी किया गया है. लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे कर्मचारियों में भारी निराशा है. खासतौर से वे कर्मचारी जो फील्ड में रहते हैं. उन्हें आए दिन इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री अजीत पवार ने बताया कि कर्मचारियों के साथ होने वाली मारपीट को लेकर जो घटनाएं हो रही है, उसको लेकर डिस्को प्रशासन व सरकार को सजग होना पड़ेगा. अगर कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं दी जाती है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमारा आंदोलन तेज होगा और उसकी पूरी जिम्मेवारी डिस्कॉम प्रबंधन की होगी.

प्रदर्शन करते डिस्कॉम कर्मचारी

पढ़े: जेईएन-एईएन से मारपीट का मामला: विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के समर्थन में आया सरपंच संघ

गौरतलब है कि धौलपुर में डिस्कॉम के एक सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट (JEN And AEN Attack) की गई थी. इनमें सहायक अभियंता जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया उनके शरीर में कई जगह पर फैक्चर हो गए. इस मामले में अभियंता ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर मारपीट का आरोप लगाया. पुलिस रिपोर्ट में भी नाम लिखा लेकिन अभी तक विधायक के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है. जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

जोधपुर. पिछले दिनों धौलपुर में विद्युत विभाग के एक अभियंता के साथ हुई मारपीट के मामले में मुख्य अभियुक्त की अभी तक गिरफ्तारी नहीं किए जाने एवं आए दिन डिस्कॉम के कर्मचारियों के साथ होने वाली मारपीट के विरोध में सोमवार को जोधपुर डिस्कॉम मुख्यालय पर कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार (Discom employees boycott work) किया. भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में डिस्कॉम के इंजीनियर लेखा शाखा व अन्य शाखाओं के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार में हिस्सा लिया.

कर्मचारियों ने बताया कि धौलपुर में हुई घटना के मुख्य अभियुक्त जिन को नामजद भी किया गया है. लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे कर्मचारियों में भारी निराशा है. खासतौर से वे कर्मचारी जो फील्ड में रहते हैं. उन्हें आए दिन इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री अजीत पवार ने बताया कि कर्मचारियों के साथ होने वाली मारपीट को लेकर जो घटनाएं हो रही है, उसको लेकर डिस्को प्रशासन व सरकार को सजग होना पड़ेगा. अगर कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं दी जाती है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमारा आंदोलन तेज होगा और उसकी पूरी जिम्मेवारी डिस्कॉम प्रबंधन की होगी.

प्रदर्शन करते डिस्कॉम कर्मचारी

पढ़े: जेईएन-एईएन से मारपीट का मामला: विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के समर्थन में आया सरपंच संघ

गौरतलब है कि धौलपुर में डिस्कॉम के एक सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट (JEN And AEN Attack) की गई थी. इनमें सहायक अभियंता जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया उनके शरीर में कई जगह पर फैक्चर हो गए. इस मामले में अभियंता ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर मारपीट का आरोप लगाया. पुलिस रिपोर्ट में भी नाम लिखा लेकिन अभी तक विधायक के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है. जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.